महान वैज्ञानिक सतीश धवन, भारत को अंतरिक्ष में दिया नया आयाम
Published on: Sep 25, 2021, 9:20 AM IST

आज के पॉडकास्ट में भारत के स्पेस प्रोग्राम यानि अंतरिक्ष कार्यक्रम का नया आयाम देने वाले मशहूर वैज्ञानिक प्रोफेसर सतीश धवन की बात करेंगे. आज उनका जन्मदिन भी है. प्रोफेसर धवन का जन्म 25 सितंबर, 1920 को श्रीनगर में हुआ था. प्रोफेसर धवन 1951 में भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु में शामिल हुए, जिसमें उन्हें 1962 में निदेशक बनाया गया. भारत की पहली सुपरसॉनिक विंड टनल IISc बेंगलुरू में लगाने का श्रेय उन्हें ही जाता है. उन्होंने ही सफलतापूर्वक INSAT, IRS और PSLV के रिमोट सेंसिंग और उपग्रह संचार कार्यक्रम का काम भी संभाला. प्रो. धवन को भारत और विदेशों में विभिन्न निकायों द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में योगदान के लिए कई पुरस्कार दिए गए. श्रीहरिकोटा में सैटेलाइट लॉन्च सेंटर उनके ही नाम पर 'सतीश धवन स्पेस सेंटर' है. प्रोफेसर सतीश धवन ने देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उनके कारण ही आज हिन्दुस्तान अंतरिक्ष की असीम गहराईयों को खोज रहा है. वह एक महान वैज्ञानिक होने के साथ एक बेहतरीन इंसान और कुशल शिक्षक भी थे. देश के महान अंतरिक्ष वैज्ञानिक प्रोफेसर सतीश धवन के बदौलत आज भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम दुनियाभर में झंडे गाड़ रहा है.
Loading...