यमुनानगर: पैसेंजर गाड़ियों का ठहराव नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक किया जाम

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 7:23 PM IST

railway track jam in Yamunanagar

यमुनानगर के सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर गाड़ी का ठहराव नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर अंबाला-सहारनपुर रेलवे ट्रैक जाम (railway track jam in Yamunanagar) कर दिया.

यमुनानगर: देश में कोरोना काल के चलते कई ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया था, तो कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया था. ऐसे में यमुनानगर के सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर गाड़ियों का ठहराव भी बंद कर दिया गया था. जिससे अब लोगों को खासी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. सरस्वती नगर में ऊंचा चंदना गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को महापंचायत का आयोजन कर पैसेंजर गाड़ियों का फिर से ठहराव करने की मांग की. इस दौरान ग्रामीणों ने एकत्रित होकर अंबाला-सहारनपुर रेलवे ट्रैक जाम (railway track jam in Yamunanagar) कर दिया. हालांकि देर शाम अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण ट्रैक से उठ गए.

दरअसल यमुनानगर के सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन जोकि अंबाला से सहारनपुर (Ambala Sahranpur railway track in Yamunanagar) को जोड़ता है. इस ट्रैक पर कोरोना काल के चलते पैसेंजर गाड़ियों का ठहराव रोक दिया गया था. ऐसे में पैसेंजर गाड़ियां भी इस रेलवे स्टेशन पर बिना रूके ही आगे बढ़ जाती थी. जिसके चलते आसपास के ग्रामीणों को या तो यमुनानगर या अंबाला आकर रेल का सफर करना पड़ता था. ऐसे में एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जब सरस्वती रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर गाड़ियों को रूकने के आदेश नहीं मिले, तो शुक्रवार को ऊंचा चंदना गांव में महापंचायत का आयोजन किया गया.

पैसेंजर गाड़ियों का ठहराव नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक किया जाम

ये भी पढ़ें- सिरसा में इंस्टीट्यूट खोलने को लेकर संचालकों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

पंचायत में रेलवे अधिकारियों को बुलाने के लिए कहा गया लेकिन दो घंटे बीत जाने के बाद भी किसी रेलवे अधिकारी ने मौके पर पहुंचना भी उचित नहीं समझा. जिससे नाराज ग्रामीण रेलवे प्रशासन को चेतावनी देते हुए रेलवे ट्रैक पर बैठ गए. हालांकि जिस समय ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक जाम किया तब उस लाइन पर एक माल गाड़ी चलने वाली थी. उसके चलने से पहले ही ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर बैठ कर इसे जाम कर दिया और रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर गाड़ियों का ठहराव नहीं होने तक रेलवे ट्रैक से नहीं हटने की चेतावनी दी. हालांकि देर शाम अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण ट्रैक से उठ गए. बता दें कि ये रेलवे ट्रैक यमुनानगर को अंबाला से जोड़ने के साथ-साथ दिल्ली, अंबाला, चंडीगढ़ को भी जोड़ता है. अंबाला से मेरठ होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेन बी इसी ट्रेक से होकर गुजरती है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Jan 14, 2022, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.