यमुनानगर में यूरिया खाद की कालाबाजारी! किसानों ने पकड़ी यूरिया के कट्टों से भरी ट्रॉली

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 3:53 PM IST

urea fertilizer black marketing in yamunanagar

यमुनानगर में यूरिया खाद की कमी के चलते किसानों का काफी परेशानी हो रही है. इस बीच यमुनानगर में किसान यूनियन ने यूरिया खाद से भरी ट्रॉली को पकड़ा है. किसानों का दावा है कि यूरिया खाद से भरी ये ट्रॉली अवैध (urea fertilizer black marketing in yamunanagar) तरीके से निजी फैक्ट्री में सप्लाई के लिए जा रही थी.

यमुनानगर: एक तरफ हरियाणा में डीएपी खाद की कमी (dap fertilizer shortage in haryana) किसानों के लिए परेशानी का सबब बनी है. वहीं दूसरी तरफ यमुनानगर में यूरिया खाद की कमी के चलते किसानों का काफी परेशानी हो रही है. इस बीच यमुनानगर में किसान यूनियन ने यूरिया खाद से भरी ट्रॉली को पकड़ा है. किसानों का दावा है कि यूरिया खाद से भरी ये ट्रॉली अवैध तरीके से निजी फैक्ट्री में सप्लाई के लिए जा रही थी.

किसानों का कहना है कि लंबे समय से उनके जिले में यूरिया खाद की दिक्कत (urea fertilizer shortage in yamunanagar) है. जिसको लेकर किसान परेशान हैं. किसान यूनियन के मुताबिक वो अधिकारियों को कई बार मिलकर खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. किसान यूनियन के सदस्यों के मुताबिक वो यूरिया की तस्करी (urea fertilizer black marketing in yamunanagar) करने वालों के पीछे लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- पानीपत में हर्ष फायरिंग: साथी के सरपंच बनने की खुशी में इंस्पेक्टर ने की फायरिंग, देखें वीडियो

यूरिया खाद की कालाबाजारी को खत्म किया जा सके. किसानों के मुताबिक उन्हेंने जो ट्रॉली पकड़ी है. उसमें 70 से 80 कट्टे यूरिया के थे. जिन्हें प्लाईवुड फैक्ट्री में इस्तेमाल करने के लिए ले जाया जा रहा था. किसान यूनियन के सदस्य गुरमेल सिंह ने बताया कि इसकी सूचना कृषि विभाग के अधिकारियों और पुलिस को दी गई है. वहीं मौके पर पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ट्रॉली का ड्राइवर भाग चुका है. यूरिया को कब्जे में लेकर थाने ले जाया जा रहा है. इसमें कानून अनुसार जो कार्रवाई होगी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.