शिक्षा मंत्री की सुरक्षा में चूक मामला, एसपी ने 18 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 6:35 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 7:16 PM IST

sp suspended 18 policemen in yamunanagar

शिक्षा मंत्री की सुरक्षा में चूक (education minister security breach) मामले में यमुनानगर एसपी ने कड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने चार उपनिरीक्षक, एक महिला उपनिरीक्षक, 3 एएसआई, पांच मुख्य सिपाही और 5 महिला पुलिस कर्मचारियों को निलंबित किया है.

यमुनानगर: 11 जनवरी को शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के निवास स्थान पर हुई लापरवाही के मामले में जिला पुलिस एसपी ने कड़ा एक्शन लिया है. एसपी ने चार उपनिरीक्षक, एक महिला उपनिरीक्षक, 3 एएसआई, पांच मुख्य सिपाही और 5 महिला पुलिस कर्मचारियों को निलंबित (sp suspended 18 policemen in yamunanagar) किया है. 11 जनवरी को पीटीआई टीचर धरना प्रदर्शन करने शिक्षा मंत्री के निवास पर पहुंच गए थे. पुलिस उनको रोकने में असफल रही थी.

पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि 11 जनवरी को सुबह करीब 6.30 बजे हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी (pti teachers protest in yamunanagar) की. इस दौरान वो 'महामारी अर्लट सुरक्षित हरियाणा' के नियमों और कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए शिक्षा मंत्री के निवास स्थान के सामने इकटठा हो गए थे. एसपी के मुताबिक इस दौरान पीटीआई टीचर्स ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की भी की.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में गेस्ट टीचर्स का धरना, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दिया बातचीत का न्योता

एसपी ने बताया कि इस घटना के बाद शिक्षा मंत्री के निवास स्थान की सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की गई. जिसमें कुल 37 कर्मचारियों की लापरवाही पाई गई. जिनमें से 18 पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा 3 स्पेशल पुलिस ऑफिसर को पुलिस विभाग से बर्खास्त किया गया है. वहीं अतिरिक्त 16 होम गार्ड के जवानों को उनके विभाग में वापस करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Jan 13, 2022, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.