Road Accident in Yamunanagar: हरियाणा रोडवेज की बस ने पुलिसकर्मी को रौंदा, मौके पर मौत
Published: May 12, 2023, 1:26 PM

Road Accident in Yamunanagar: हरियाणा रोडवेज की बस ने पुलिसकर्मी को रौंदा, मौके पर मौत
Published: May 12, 2023, 1:26 PM
Road Accident in Yamunanagar: हरियणा के यमुनानगर में रोडवेज बस ने एक पुलिसकर्मी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक इस समय मुलाना में तैनात था. गुरुवार को उसे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में यमुनानगर में लगाया गया था.
यमुनानगर: जिले में हनुमान मंदिर गेट के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. हरियाणा रोडवेज की बस ने एक पुलिसकर्मी को बुरी तरह कुचल दिया. हादसा इतना भीषण था कि पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई. ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार हो गया. आस-पास के लोगों ने डायल 112 पर फोन करके हादसे की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
चश्मदीदों की मानें तो ये हादसा उस वक्त हुआ जब ASI आनंद कुमार सड़क पार कर रहे थे. तेजी से जा रहे आनंद का अचानक से पैर फिसल गया और वो सड़क पर गिर पड़े. उसी समय तेज रफ्तार से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने उन्हें रौंद दिया. आस-पास के लोग अस्पताल लेकर निकलते इससे पहले एएसआई आनंद ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, दो युवकों की मौत, एक घायल
एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने डायल 112 को फोन करके इसकी सूचना दी. हादसे की खबर पाकर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से शव को यमुनानगर सिविल अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान यमुनानगर सिटी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मृतक आनंद कुमार मुलाना में ड्यूटी पर तैनात थे और गुरुवार को यमुनानगर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सिक्योरिटी में लगाया गया था. फिलहाल पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
पुलिसकर्मी गुरमेल सिंह ने बताया कि हमको खबर मिली कि हनुमान मंदिर के पास एक शव पड़ा है. जब मैं मौके पर पहुंचा तो पता चला कि रोडवेज बस का ड्राइवर एक्सीडेंट करके फरार हो गया है. उसका नंबर 8162 बताया जा रहा है. बस को सरदार ड्राइवर चला रहा था. हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग गया. हमने बॉडी को रिकवर करके एसएचओ सिटी को मौके पर बुलाकर सौंप दिया.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने छात्र को कुचला, इलाज के दौरान मौत
