जिम्मेदार कौन? चंद घंटों की बारिश में तालाब बनी अनाज मंडी, बर्बाद हो गई किसानों की फसल

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 2:12 PM IST

farmers-crops-ruin-due-to-water-logging-in-grain-market

Crop Wet in Heavy Rain: जिला यमुनानगर में हुई बारिश से किसानों की लाखों रुपये की फसल बर्बाद हो गई. किसानों ने इस बर्बादी का जिम्मेदार यमुनानगर मार्केट कमेटी को ठहराया है.

यमुनानगर: जिला यमुनानगर में सोमवार को हुई बारिश ने जगाधरी अनाज मंडी की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी. खुले में पड़ी धान की फसल बारिश की वजह से बहने लगी. वहीं पूरी मंडी तालाब में तब्दील हो गई. बताया जा रहा है कि सोमवार को हुई बारिश में लाखों रुपये के आनाज का नुकसान हो गया. वहीं किसानों ने इस पूरे नुकसान का आरोप मार्केट कमेटी बोर्ड और प्रशासन पर लगाया है.

किसानों का कहना है कि मार्केट कमेटी की तरफ से खरीदे गए आनाज को व्यवस्था से तिरपाल से ढका हुआ है, लेकिन किसानों की फसलों को खुले में बर्बाद होने के लिए छोड़ दिया गया. किसानों का कहना है कि अचानक आई बारिश से अपनी फसल को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन बारिश मूसलाधार थी और पूरी मंडी तालाब में तब्दील हो गई, ऐसे में अपनी फसल खराब होते हुए देखने के सिवा किसानों के पास और कोई चारा नहीं बचा.

चंद घंटों की बारिश में तालाब बनी अनाज मंडी, बर्बाद हो गई किसानों की फसल, देखिए वीडियो

ये पढ़ें- हरियाणा: सितंबर में हुई बारिश से धान की फसल को हुआ फायदा, बढ़ा भूमिगत जलस्तर

वही मंडी में काम करने वाले मजदूर भी मार्केट कमेटी बोर्ड को ही इस हालात का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि अधिकारियों की कानों पर जूं तक नहीं रेंगती, यह हाल हर साल होता है. वहीं हमारी टीम ने मार्केट कमेटी बोर्ड के अधिकारी से बात करने की कोशिश की, लेकिन कार्यालय से नदारद मिले. उनसे फोन पर भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन बातचीत नहीं हो पाई. फिलहाल देखना होगा किसानों को हुए इस नुकसान की आखिर कैसे भरपाई की जाएगी.

ये पढे़ें- जीरो बजट फॉर्मिंग : ऐसे करिये बिना लागत के खेती, होगी लाखों की कमाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.