हरियाणा के इंजीनियर ने पुरानी कार को मॉडिफाई करके बनाई रेसिंग कार, खूबियां जानकर रह जाएंगे हैरान

author img

By

Published : Nov 29, 2022, 3:39 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 3:56 PM IST

Extreme off loading vehicle

हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले सुशांत सैनी ने एक ऐसी कार तैयार की (Sushant Saini of Yamunanagar made a racing car) है, जिसकी खूबियां जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. ऐसी कार आपने सिर्फ फिल्मों या वीडियो गेम्स में ही देखी होगी. इस कार को Ultra for Car का नाम दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

यमुनानगर: अगर आप भी कार के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है. हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले सुशांत सैनी ने एक ऐसी कार तैयार की है जो सिर्फ फिल्मों या वीडियो वीडियो गेम्स में चलती नजर आती है. इस कार की खूबियां इतनी है कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे. लेकिन इस कार को तैयार करने के पीछे सुशांत सैनी का एक खास मकसद भी है. इस कार को Ultra for Car का नाम दिया गया है और ये कार न सिर्फ सड़क पर फर्राटे भरती है, बल्कि उबड़ खाबड़ जगहों पर ऐसे दौड़ती है जैसे आर्मी का टैंक आगे बढ़ता है.

ये हैं कार की खूबियां: कई फीट भरे पानी को भी ये कार चुटकियों में पार कर जाती है, ऊंची पहाड़ियों पर ये कार छलांगे लगाती नजर आती है. मोटे-मोटे टायर इस कार की सबसे बड़ी ताकत है. इस कार में चेसिस नहीं है, बल्कि कार का भारी भरकम वजन सिर्फ लोहे के दो पाइपों पर टिका है. इस कार को Grand Vitara xs को मॉडिफाई करके तैयार किया गया है. कार में Suzuki कंमनी का 3000-CC का 6 सिलेंड्रिक इंजन लगा हुआ है. कार में बड़े-बड़े शॉकर भी लगाए गए हैं, जो खास ऑस्ट्रेलिया से मंगाए गए हैं. 60 लीटर का पेट्रोल टैंक भी कार में लगा हुआ है, जो 3 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देता है.

हरियाणा के इंजीनियर ने बनाई अनोखी स्पोर्ट कार, खूबियां जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

कार में पांच गियर हैं और गाड़ी की टॉप स्पीड 200. ये कार 100 की स्पीड मात्र 10 से 12 सेंकेड में पकड़ लेती है. कार के मालिक सुशांत सैनी ने कार की खासियत को विस्तार से बताया. दरअसल सुशांत सैनी खुद एक इंजीनियर हैं (Engineer Sushant Saini of Yamunanagar) और कुछ न कुछ नया करते रहते हैं. उन्होंने खुद इस कार को तैयार किया है. उन्होंने बताया कि ये एक रेसिंग कार है, जिस पर उन्होंने 20 से 22 लाख रुपये लगाकर तैयार किया है. इस कार में उन्होने अपनी पसंद की खूबियां डाली हैं, ताकि वो इसे प्रतियोगिता में इस्तेमाल कर सके.

ये भी पढ़ें: पानीपत में एंबुलेंस चालकों ने सिक्योरिटी गार्ड को बेरहमी से पीटा, वायरल हुआ वीडियो

सुशांत सैनी ने बताया कि आने वाले दिनों में वो इस कार को चंडीगढ़ और गोवा में होने वाली प्रतियोगिता में उतारने वाले हैं. सुशांत बताते हैं कि ये एक एक्सट्रीम ऑफ लोडिंग वाहन है और इस तरह की कार बनाने वाले वो इकलौते भारतीय हैं. लेकिन इस कार की असली परीक्षा तो प्रतियोगिता में ही होगी.(Extreme off loading vehicle in Yamunanagar)(Sushant Saini of Yamunanagar made a racing car).

Last Updated :Nov 30, 2022, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.