सीएम फ्लाइंग ने मेडिकल स्टोर पर मारी रेड, 12वीं पास फर्जी डॉक्टर कर रहा था लोगों का इलाज

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 4:33 PM IST

yamunanagar medical store raid

यमुनानगर में बुधवार को सीएम फ्लाइंग की टीम एक मेडिकल स्टोर (yamunanagar medical store raid) पर रेड मारी. यहां फर्जी तरीके से एक क्लीनिक चलाया जा रहा था जहां 12वीं पास फर्जी डॉक्टर (yamunanagar fake doctor arrest) लोगों का इलाज कर रहा था.

यमुनानगर: सीएम फ्लाइंग (yamunanagar cm flying raid) ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को यमुनानगर में एक मेडिकल स्टोर (yamunanagar medical store raid) पर रेड मारी. यहां मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध रूप से क्लीनिक चलाया जा रहा था और 12वीं पास नरेश नामक शख्स मरीजों का इलाज कर रहा था. सीएम फ्लाइंग ने ड्रग इंस्पेक्टर और अन्य टीम को साथ लेकर तेजली रोड स्थित लक्ष्मी मेडिकोज नामक मेडिकल स्टोर पर ये छापामार कार्रवाई की है.

जब रेड मारी गई तब मौके पर फर्जी डॉक्टर नरेश दो मरीजों को एडमिट कर उनका इलाज करने में लगा हुआ था. वहीं मेडिकोज स्टोर संचालक मौके पर नहीं था. टीम ने जब इलाज कर रहे डॉक्टर से उनकी डिग्री मांगी तो वह नहीं दिखा पाए. वहीं पाया गया कि डॉ. विपिन दत्ता के नाम पर यहां क्लीनिक चलाया जा रहा था, लेकिन उनके नाम पर जिले में एक और क्लीनिक है. इस दौरान विपिन दत्ता को मौके पर बुलाया गया, लेकिन उन्होने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.

सीएम फ्लाइंग ने मेडिकल स्टोर पर मारी रेड, 12वीं पास फर्जी डॉक्टर कर रहा था लोगों का इलाज

ये भी पढ़ें- तीसरी लड़की होने पर ससुराल वालों ने महिला को पिलाया जहर, हालत गंभीर

वहीं क्लीनिक में एडमिट एक महिला ने बताया कि उनके पेट में दर्द था जिस वजह से उन्हें डॉक्टर ने अस्पताल में भर्ती किया था. उन्हें इस बारे में मालूम नहीं था कि वह फर्जी है. ड्रग इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने बताया कि नरेश कुमार और लक्ष्य कुमार की पार्टनरशिप में ये मेडिकल सेंटर चलाया जा रहा था. मेडिकल संचालक लक्ष्य कुमार फार्मासिस्ट है. वहीं मेडिकल सेंटर की आड़ में ही एक क्लीनिक भी चल रहा था.

ये क्लीनिक डॉ. विपिन दत्ता के नाम से चलाया जा रहा था, लेकिन यहां लोगों का इलाज फर्जी डॉक्टर नरेश कर रहा था. जिस दौरान टीम यहां पहुंची तो नरेश कुमार दो मरीजों का इलाज कर रहे थे. उनके कब्जे से नशीली दवाइयां बरामद हुई हैं जिनके 6 सैंपल भरे गए हैं. वहीं मामले को लेकर पुलिस अधिकारी संदीप ने बताया कि सीएम फ्लाइंग ने लालद्वारा के पास स्थित लक्ष्मी मेडिकोज नामक दुकान पर रेड मारी जिसमें डॉक्टर विपिन दत्ता, फर्जी डॉक्टर नरेश और फर्जी कंपाउंडर गौरव के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीं फार्मासिस्ट लक्ष्य कुमार अभी फरार है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: दर्जनभर लड़कों ने ईंट-पत्थरों से कर दिया युवक पर हमला, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.