यमुनानगर में व्यक्ति ने की खुदकुशी की कोशिश, 1800 रुपये लोन की किश्त न भर पाने के कारण था परेशान

यमुनानगर में व्यक्ति ने की खुदकुशी की कोशिश, 1800 रुपये लोन की किश्त न भर पाने के कारण था परेशान
युमनानगर में रटौली गांव में एक ने खुदकुशी की कोशिश की है. जानकारी के अनुसार व्यक्ति 1800 रुपये लोक की किश्त नहीं भर पाने के कारण परेशान था. डीएसपी कवलजीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अबी मामले में जांच जारी है. (attempted suicide in Yamunanagar )
यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर के गांव रटौली में एक व्यक्ति महज 1800 रुपये लोन की किश्त न भर पाने से परेशान एक युवक ने श्मशान में खुदकुशी की कोशिश की. व्यक्ति की चीखों को सुनकर जब लोगों ने देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई और युवक को एंबुलेंसि से अस्पताल ले जाया गया. व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. (attempted suicide in Yamunanagar )
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि, व्यक्ति को आज लोन की किस्त भरनी थी और वह किश्त महज 1800 रुपये की थी. लोन की किश्त भरने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे और इस बात को लेकर वह काफी परेशान था. हालांकि पुलिस ने जब मौके पर जांच की तो पुलिस को मौके से ही उसके कपड़े भी मिल गए. पुलिस ने इन मौके से सभी चीजों को कब्जे में लेने के बाद आनन-फानन में तड़प रहे व्यक्ति को सिविल अस्पताल यमुनानगर भेज दिया. (Crime news in yamunanagar )
ये भी पढ़ें: पुलिस थाने के बाहर व्यक्ति ने की खुदकुशी की कोशिश, परिजनों ने लगाया पुलिस पर मदद नहीं करने का आरोप
जिस समय पुलिस मौके पर पहुंची थी, उस समय किसी ने पुलिस कहा कि इसे कुछ लोगों द्वारा जिंदा जलाए जाने की बात सामने आ रही है. इस बात को सुनते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. हालांकि पुलिस अभी इस पूरे मामले में खुलकर कुछ नहीं कह रही और न ही परिवार के लोग इस मामले में ज्यादा कुछ बता रहे हैं. वहीं, इस मामले में डीएसपी कवलजीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. (suicide case in Yamunanagar)
ये भी पढ़ें: पानीपत सिलेंडर ब्लास्ट हादसा: मृतकों को ले जा रही एंबुलेंस आधी रात को लखनऊ बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हुई खराब
