सोनीपत में युवक की लाठी डंडों से पिटाई, सीसीटीवी में भागते नजर आए बदमाश

सोनीपत में युवक की लाठी डंडों से पिटाई, सीसीटीवी में भागते नजर आए बदमाश
सोनीपत में युवक की पिटाई (youth thrashed in sonipat) का मामला सामने आया है. यहां सिविल लाइन थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े 15 से 20 बदमाशों ने युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
सोनीपत: बुधवार को सोनीपत में युवक की पिटाई (youth thrashed in sonipat) का मामला सामने आया है. यहां सिविल लाइन थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े 15 से 20 बदमाशों ने युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. जिसका इलाज जारी है. इस पूरे मामले में सीसीटीवी भी सामने आया है.
सीसीटीवी फुटेज में कुछ युवक भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पूरे मामले पर सिविल लाइन थाना पुलिस और अन्य अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाई हुई है. सोनीपत में दिनदहाड़े सिविल लाइन थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर एक युवक को बेरहमी से पीटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है कि आखिरकार दिनदहाड़े शहर के सबसे व्यस्ततम सुभाष चौक पर इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया जाता है, तो पुलिस क्या कर रही है.
पुलिस सेवा, सुरक्षा, सहयोग का नारा तो दे रही है, लेकिन जब जमीनी हकीकत सामने आती है, तो पुलिस के नारों की हवा निकल जाती है. बदमाश दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो जाते हैं. सोनीपत के सुभाष चौक पर ताजा मामला सामने आया है. जहां एक युवक पर 15 से 20 बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इतना ही नहीं बदमाश हमला कर वहां से फरार हो गए और पुलिस के हाथ खाली रह गए.
ये भी पढ़ें- पानीपत में एंबुलेंस चालकों ने सिक्योरिटी गार्ड को बेरहमी से पीटा, वायरल हुआ वीडियो
पीड़ित युवक सचिन गांव मोई माजरी का रहने वाला है. खबर है कि वो सोनीपत कच्चे क्वार्टर मार्केट सेवा सुभाष चौक की तरफ आ रहा था. उसी दौरान 15 से 20 युवकों ने लाठी-डंडों के साथ उस पर हमला कर दिया. युवक जब तक कुछ समझता उसकी पिटाई कर बदमाश फरार हो गए. सचिन का कहना है कि उसे नहीं पता कि उसके साथ मारपीट किस कारण की गई है. वो तो किसी काम से कच्चे क्वार्टर में आया था और फिर वापस जा रहा था, लेकिन पीछे से बदमाशों ने उसके ऊपर हमला कर दिया. इस पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना सोनीपत में की गई. लेकिन शिकायत लेने से पहले मेडिकल करवाने की बात कही गई.
ये भी पढ़ें- गैंगस्टर कौशल के घर पहुंची एनआईए की टीम, साले के पास से लाखों रुपये की अफीम बरामद
