'सोनीपत लोकसभा से अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव लड़ते हैं तो उनकी एकतरफा जीत सुनिश्चित है'

'सोनीपत लोकसभा से अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव लड़ते हैं तो उनकी एकतरफा जीत सुनिश्चित है'
विधायक ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा सोनीपत लोकसभा से अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव लड़ते हैं तो उनकी एकतरफा जीत सुनिश्चित है. हालाकि उन्होंने ये भी कहा कि हाई कमान जिसे चाहेगा, उसे टिकट मिलेगी. जगबीर मलिक के मुताबिक देश-प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की लहर है.
सोनीपत: गोहाना से कांग्रेस पार्टी के विधायक जगबीर मलिक ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली और 30 मार्च को गोहाना में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में होने वाली बस यात्रा को लेकर दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस यात्रा में पहुंचे.
विधायक जगबीर मलिक ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा सोनीपत लोकसभा से अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव लड़ते हैं तो उनकी एकतरफा जीत सुनिश्चित है. हालाकि उन्होंने ये भी कहा कि हाई कमान जिसे चाहेगा, उसे टिकट मिलेगी. जगबीर मलिक के मुताबिक देश-प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की लहर है.
सोनीपत से विधायक ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने जो करिश्मा किया था, वो 2019 तक आते- आते केवल मीडिया तक सीमित रह गया है. विधायक जगबीर के बकौल इन पांच सालो में बीजेपी की सरकार ने किसानों, कर्मचारियों व व्यापरियों के लिए कोई ऐसी नीति नहीं बनाई, जिससे बीजेपी का स्तर ऊंचा उठ सके. अभय चौटाला द्वारा नेता प्रतिपक्ष के पद से सशर्त दिए गए इस्तीफे पर उह्नोने सवाल उठाते हुए कहा कि अभय चौटाला ने अपने बागी विधायकों को रोकने के लिए ऐसा किया है.
