पानीपत में विजिलेंस ने रेलवे मेडिकल ऑफिसर को 5 लाख रिश्वत लेते पकड़ा, मरीज को रेफर करने के नाम पर मांगी घूस

author img

By

Published : May 8, 2023, 6:02 PM IST

Updated : May 8, 2023, 7:37 PM IST

Railway Medical Officer taking 5 lakh bribe in Panipat

पानीपत में विजिलेंस की टीम ने रेलवे मेडिकल ऑफिसर को 5 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी मेडिकल ऑफिसर ने मरीज को रेफर करने के नाम पर 15 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. (Railway Medical Officer taking bribe in panipat)

विजिलेंस ने रेलवे मेडिकल ऑफिसर को 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

पानीपत: हरियाणा में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने के मामले आम हैं. ताजा मामला पानीपत से सामने आया है जहां विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे के मेडिकल ऑफिसर को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी मेडिकल ऑफिसर का नाम रोहित कुंडू है, जिसकी उम्र 34 साल है.

क्यों ली थी रिश्वत- एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि मेडिकल फील्ड से जुड़े एक शिकायतकर्ता ने शिकायत दी थी कि डॉ. रोहित कुंडू ने बिल क्लीयर करने और मरीजों को उनके अस्पताल में रेफर करने के बदले पैसों की डिमांड की थी. रोहित कुंडू की ओर से 15 लाख रुपयों की मांग की गई थी और 5 लाख रुपये पर बात तय हुई. सोमवार को पैसों का लेन-देन होना था.

विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा- विजिलेंस के मुताबिक शिकायत के बाद पुलिस ने रिश्वतखोर मेडिकल ऑफिसर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जीटी रोड पर कार में ही शिकायतकर्ता ने रोहित कुंडू को 5 लाख रुपये दे दिए. जिसके बाद आस-पास मौजूद विजिलेंस की टीम ने डॉ. रोहित कुंडू को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी का बायोडेटा- रोहित कुंडू एमबीबीएस डॉक्टर है और नॉर्दन रेलवे में डीएमओ के पद पर है. साल 2017 से आरोपी की पोस्टिंग पानीपत में ही है. दरअसल रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवार के इलाज के लिए कई अस्पताल पैनल में होते हैं. उन्हीं में से एक अस्पताल ने डॉ. रोहित कुंडू से संपर्क किया तो मरीज रेफर करने के बदले अस्पताल से 15 लाख रुपये की रिश्वत मांग ली. जिसके बाद ये शिकायत विजिलेंस तक पहुंची और रिश्वतखोर डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया.

कल कोर्ट में किया जाएगा पेश- विजिलेंस थाने में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. विजिलेंस इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार डॉक्टर को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. विजिलेंस इस बात की जांच भी कर रही है कि क्या डॉक्टर की ओर से इस तरह की रिश्वत अन्य अस्पतालों से भी मांगी गई थी. अगर ऐसी बात सामने आती है तो कोर्ट से आरोपी की पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी.

ये भी पढ़ें: करनाल के असंध क्षेत्र में बिजली निगम का जेई ले रहा था रिश्वत, ACB ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: सोनीपत में रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार, ACB ने 5 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा

Last Updated :May 8, 2023, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.