हरियाणा में खाकी हुई दागदार: असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने महिला SI के साथ की छेड़छाड़, मामला दर्ज

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 5:57 PM IST

sonipat women police molested

सोनीपत में खाकी दो दागदार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पर महिला सब इंस्पेक्टर के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप (sonipat women police molested) लगे हैं.

सोनीपत: सोनीपत से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाओगे. यहां सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस के रक्षक ही भक्षक (sonipat police molestation) बन गए हैं. सोनीपत के सिटी थाना में तैनात एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने अपनी साथी महिला सब इंस्पेक्टर के साथ कई महीनों तक छेड़छाड़ की (sonipat police women SI molestation) और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी. हालांकि अब सोनीपत पुलिस ने इस पूरे मामले में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपी फरार हो गया है.

मंगलवार को महिला सब इंस्पेक्टर के परिजन सोनीपत लघु सचिवालय पहुंचे और सोनीपत पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही परिजनों ने पुलिस पर आरोपी को फरार कराने के आरोप भी लगाए. पीड़ित महिला सब इंस्पेक्टर ने अपने ही थाने में शिकायत दी है कि थाने में तैनात सतीश नाम के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने तफ्तीश के बहाने कई महीने तक उसका शारीरिक शोषण किया और उसके साथ छेड़छाड़ की.

ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार, पूर्व विधायक के भाई की करने वाला था हत्या

सोनीपत सिटी थाना में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के खिलाफ एससी एसटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता 511, 506 व 376 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है, लेकिन इसी बीच असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार हो गया. वहीं पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया कि सोनीपत पुलिस के कुछ अधिकारी और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के साथी उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने ही उसे फरार करवाया है. आरोपी पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी के लिए महिला सब इंस्पेक्टर के परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

हालांकि ये पूरा मामला उजागर होने के बाद सोनीपत के एसपी जशनदीप सिंह रंधावा मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आए. जब उनसे मीडिया कर्मियों ने इस मामले में सवाल किया तो वह ये कहकर चलते बने कि इस मामले की पूरी जानकारी कोई और देगा. हालांकि ये मामला पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठा रहा है कि आखिरकार जब सोनीपत पुलिस में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर छेड़खानी का शिकार हो सकती है तो सोनीपत में रह रही अन्य महिलाओं के साथ क्या व्यवहार हो रहा होगा. क्या सोनीपत पुलिस महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर अंकुश लगा पाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: 7 साल की बच्ची को दरिंदगी का शिकार बनाना चाहता था 28 वर्षीय पड़ोसी, ऐसे पकड़ा गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.