हरियाणा: बदमाशों को महंगी पड़ी लूट की कोशिश, दुकानदार ने एक बदमाश पकड़ा

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 10:04 AM IST

shopkeeper-caught-a-crook-in-gohana-trying-for-loot

गोहाना (Gohana) में रविवार शाम एक दुकानदार के साथ कुछ बदमाशों ने लूट का प्रयास किया, लेकिन दुकानदार की हिम्मत से एक बदमाश पकड़ा गया.

गोहाना: हरियाणा लगातार अपराध की नगरी बनता जा रहा है. हरियाणा में आए दिन लूट, हत्या, डकैती जैसी घटनाएं (Crime in Haryana) आम बात हो चुकी हैं. अपराधी बेखौफ होकर अपराध की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. ताजा मामला गोहाना (Gohana) में बने भारत मनी ट्रांसफर कंपनी पर है, जहां देर शाम लूट की वारदात का प्रयास हुआ, लेकिन दुकानदार की हिम्मत से एक बदमाश पकड़ा गया.

रविवार शाम गोहाना में भारत मनी ट्रांसफर कंपनी के दुकानदार बैठे थे. अचानक तीन नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर घुसे और बंदूक की नोक पर लूट करने लगे. मालिक ने 40 हजार रुपये के लगभग बदमाशों को दे दिए, लेकिन बदमाश और लूट करने की तैयारी में थे. इतने में ही कंपनी मालिक और बदमाशों के बीच हाथापाई हो गई. जिसमें दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए और एक बदमाश को दुकानदार ने मौके पर ही पकड़ लिया और गोहाना सिटी पुलिस को सौंप दिया.

बदमाशों को महंगी पड़ी लूट की कोशिश, दुकानदार ने एक बदमाश पकड़ा

दुकानदार लव कुमार ने बताया कि गजराज हॉस्पिटल के पास भारत मनी ट्रांसफर के नाम से उनकी दुकान है, देर शाम को वह ऑफिस में बैठा हुआ था. तभी दुकान में तीन नकाबपोश बदमाश अंदर घुस गए और उन पर बंदूक तान दी. तभी दुकानदार ने गल्ले में रखे हुए लगभग 40 हजार रुपये बदमाशों को दे दिए, लेकिन बदमाश इतने में नहीं माने और मेरे दूसरे दराज में तलाशी लेने लगे.

दूसरे दराज में लगभग ढाई लाख रुपए रखे हुए थे. इसी दौरान एक बदमाश के साथ उनकी हाथापाई शुरू हो गई. इसको देखते हुए दो बदमाश मौके से फरार हो गए, लेकिन बाद में एक बदमाश अपनी बाइक उठाने के लिए आया. तभी मैंने उसको पकड़ लिया और गोहाना सिटी थाना पुलिस में दे दिया.

बहरहाल अब तक दुकानदार ने इस लूट के मामले में गोहाना सिटी पुलिस को शिकायत नहीं दर्ज करवाई है. पुलिस का कहना है कि अभी मामला हमारे पास नहीं आया है, जैसे ही आएगा उसमें जांच की जाएगी और आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी में जा रही MBBS छात्रा की हादसे में मौत, दोस्तों पर लगा हत्या करने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.