नवीन जयहिंद का विवादित बयान, मुख्यमंत्री मनोहर लाल की आत्मा पर शैतान का निवास

नवीन जयहिंद का विवादित बयान, मुख्यमंत्री मनोहर लाल की आत्मा पर शैतान का निवास
आम आदमी पार्टी के पूर्व हरियाणा अध्यक्ष नवीन जयहिंद हमेशा अपने बयानों (naveen jaihind controversial statement) को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इस बार सोनीपत पहुंचे नवीन जयहिंद ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तुलना शैतान से की है.
सोनीपत: सोमवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ विवादित बयान (naveen jaihind controversial statement) दिया. नवीन जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री शैतान बन बैठे हैं. उनकी आत्मा में शैतान का निवास हो चुका है. सीईटी एग्जाम के बाद सरकारी नौकरियों में खेल कोटा खत्म होने के आरोप लगाते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा सरकार में 453 विभाग हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार ने खेल कोटा शिक्षा पुलिस और खेल विभाग में ही चालू रखा है. ये खिलाड़ियों के लिए भेदभाव है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर और खेल मंत्री संदीप सिंह पर भी जमकर निशाना साधा, तो उन्होंने कहा कि हम एमबीबीएस छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और सरकार के पास अगर पैसे नहीं है. तो कटोरा लेकर भीख मांगने के लिए खड़े हो जाएं.
नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा सरकार खेल कोटे को लेकर खिलाड़ियों के साथ धोखा कर रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार में 453 विभाग है, लेकिन हरियाणा सरकार ने सीईटी एग्जाम के बाद केवल खेल कोटा शिक्षा विभाग के विभाग और हरियाणा पुलिस में ही छोड़ रखा है और इन विभागों में भर्तियां नहीं निकल रही हैं. हरियाणा के लाखों युवा बेरोजगार हैं. मैं तो ये कहना चाहता हूं कि हरियाणा का युवा इस सरकार को बदल दें.
ये भी पढ़ें- अभय चौटाला का बिजली मंत्री पर तंज: कहा- एक सिंगल आदमी भी नहीं जीत पाया इलेक्शन
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के कई मंत्रियों मंत्रियों पर भी जमकर निशाना साधा. नवीन जयहिंद ने ऐलान किया कि वो इस मामले को लेकर शनिवार यानी 3 दिसंबर को रोहतक के बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर प्रदेश का हजारों युवा प्रदर्शन करेंगे. नवीन जयहिंद ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा का खेल मंत्री सबसे महा निकम्मा आदमी है. उसमें खिलाड़ी होते हुए भी खिलाड़ियों का साथ नहीं दिया और खिलाड़ियों के प्रति कोई भी अच्छी नीति वो नहीं बना पा रहे हैं.
