सोनीपत में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, एक दिन की पुलिस रिमांड
Published: May 21, 2023, 7:04 PM


सोनीपत में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, एक दिन की पुलिस रिमांड
Published: May 21, 2023, 7:04 PM
सोनीपत में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का एक दिन का रिमांड लिया गया है.
सोनीपत: सोनीपत में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. सोनीपत सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल में भेज दिया गया है. आरोपी शुभम उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और पीड़िता के परिवार के साथ मजदूरी का काम करता था. उसने पीड़ित परिवार को यह कहकर धमकाया था कि वो उसकी बेटी की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.
आरोपी शुभम ने पीड़ित परिवार को धमकाया लेकिन लड़की के पिता ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी. जिसके बाद सोनीपत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़िता के परिजनों ने कहा कि आरोपी उनके साथ मजदूरी का काम करता था और उनके साथ रहता था. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक यूपी का निवासी है और यहीं पर काफी समय से मजदूरी कर रहा था.
ये भी पढ़ें: Road Accident in Chandigarh: पुलिस की गिरफ्त में 7 लोगों को कार से कुचलने वाला आरोपी, नेशनल लेवल का है शूटर
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि एक शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई थी, कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया है. आरोपी युवक यूपी का रहने वाला है. इस मामले में हमने शुभम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ अन्य धाराओं के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी का एक दिन का रिमांड भी लिया गया है. इसके बाद आरोपी को कोर्ट में एक बार फिर से पेश किया जाएगा.
