सोनीपत में डेंगू से पहली मौत, कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 34

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 7:48 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 8:02 PM IST

सोनीपत में डेंगू से मरीज की मौत

हरियाणा के कई जिलों में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोनीपत में डेंगू से एक मरीज की मौत (Dengue patient dies in Sonipat) हो चुकी है. मृतक सोनीपत के जीवन नगर का रहने वाला था. सोनीपत में डेंगू मरीजों की संख्या 34 पहुंच गई है.

सोनीपत: डेंगू बुखार ने जिले में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जानलेवा बने डेंगू से पहली मौत जीवन नगर में हुई है. जीवन नगर के व्यक्ति ने दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. सोनीपत में डेंगू मरीजों की संख्या अब तक 34 (Dengue Patients Number in Sonipat) पहुंच चुकी है. इनमें ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के हैं. गांवों में डेंगू लगातार बढ़ रहा है. आए दिन कोई न कोई मरीज मिल रहा है.

सोनीपत में डेंगू अब जानलेवा बनने लगा है. शहर के जीवन नगर के रहने वाले धीरज (39) पुत्र रामदास को 28 सितंबर को भर्ती कराया गया था. उन्हें बुखार के साथ ही उल्टी-दस्त व शरीर में पानी की कमी की समस्या थी. उसके चलते परिजनों ने उन्हें दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां पर उनके डेंगू जांच के लिए रक्त के नमूने लिए गए थे. उसके बाद हालत में सुधार नहीं होने पर परिजन उन्हें 29 सितंबर को सुबह दिल्ली के बीएल कपूर अस्पताल में ले गए.

अस्पताल में उपचार के दौरान 30 सितंबर को उसकी मौत हो गई. परिजनों ने शव को सोनीपत लेकर आने के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया. आपको बता दें कि धीरज सोनीपत में इंटरनेट प्रोवाइडर का काम करता था. उसकी मौत के बाद परिजनों में गम का माहौल है.

Last Updated :Oct 1, 2022, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.