राहगीरों को लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, मौज मस्ती के लिए देते थे वारदात को अंजाम

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 5:54 PM IST

CIA-1 Police Team arrested 3 Accused 1.33 lakh loot in sonipat

सोनीपत की सीआईए-1 (CIA-1 Police Team) की टीम ने लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इनका एक साथी अभी फरार है. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

सोनीपत: मौज-मस्ती के लिए राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 बदमाशों को सीआईए-1 पुलिस टीम (CIA-1 Police Team) ने गिरफ्तार किया है. आरोपी गिरोह बनाकर लूट की वारदातों (loot in sonipat) को अंजाम देते थे. वे अपने शौक और मौज मस्ती के लिए लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. इनका एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

सीआईए वन में तैनात एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि तीनों आरोपी ( Police Team arrested 3 Accused ) युवक पढ़े लिखे हैं. सोनीपत के लिवान गांव के रहने वाले हैं. ​शिक्षित होने के बावजूद शौक और अय्याशी की आदत ने इन्हें अपराधी बना दिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरिराम उर्फ विक्की, प्रमोद उर्फ अमन व नवीन हैं. इन्होंने अपने साथी साहिल के साथ मिलकर गैंग बनाया था. जिसके जरिए आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देते थे.

आरोपियों ने शुरू में छोटे अपराध किए लेकिन बाद में बड़ी वारदात करने की योजना बनाई. आरोपियों ने अगस्त के महीने में सेक्टर 15 के पास निजी कंपनी के कर्मचारी से 1 लाख 33 हजार रुपये, घड़ी व मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

पढ़ें: रेवाड़ी में हेल्पर को चाकू मारकर आरोपी फरार, हाथ-पांव दबाने से किया था इनकार

यह था मामला: उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के निवासी अनमोल सिंह ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि 10 अगस्त को वह कंपनी की नकदी लेकर बाइक पर बागपत से सोनीपत आ रहे थे. कबीरपुर नाले के पास शाम को पौने आठ बजे बाइक पर बैठे दो युवको ने उनका रास्ता रोका और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए. बैग में 1.33 लाख रुपए घड़ी व मोबाइल था. इस शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कियाी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.