सिरसा में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत, शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 7:27 PM IST

youth died due to drug overdose is sirsa

सिरसा में नशे की जद में आकर एक युवक की मौत हो (Drug smuggling in Sirsa) गई. युवक की मौत होने से परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. परिजनों का आरोप है कि जिले में लगातार नशे का कारोबार फल-फूल रहा है जिसकी चपेट में आकर युवा नशे के आदी होते जा रहे हैं. परिजनों ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

सिरसा: हरियाणा में इन दिनों नशे का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा (drug trade in sirsa) है. नशे की ओवरडोज से लगातार युवा मौत के मुंह में समा रहे हैं. ताजा मामला सिरसा के रानिया क्षेत्र का है, जहां नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई. अपने बेटे की मौत से गुस्साए परिजन शव को लेकर सड़क पर बैठ गए और जाम लगा दिया. विरोध कर रहे परिजनों ने नशा तस्करों पर कार्रवाई की मांग की.

परिजनों के साथ आस-पास के लोगों ने भी पुलिस प्रशासन पर नशा तस्करों पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए. जाम की सूचना मिलने पर डीएसपी वीरेंदर सिंह और रानिया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. डीएसपी ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया. साथ ही नशा तस्करों पर कार्रवाई (Drug smuggling in Sirsa Rania) करने का उन्हें आश्वासन भी दिया.

सिरसा में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ समय से रानिया में नशे का प्रकोप काफी बढ़ गया है. युवाओं की नशे से लगातार मौत हो रही हैं. इस विषय में पुलिस प्रशासन को भी बताया जाता है लेकिन उनकी तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती, इसलिए नशा तस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. लोग बेखौफ होकर अपने नशे के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि कार्रवाई न होने से नशा तस्कर फल फूल रहे हैं. नशा तस्कर शिकायत करने वालों को धमकी तक देते हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी इसी प्रकार नशे के खिलाफ यहां प्रदर्शन किया जा चुका (Rania villages protest in haryana) है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से हर बार नशा तस्कर बच निकलते हैं. इसलिए वो मांग करते हैं कि इन नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और इस मामले में हत्या का मामला दर्ज़ किया जाये. वहीं मोके पर पहुंचे डीएसपी वीरेंद्र ने कहा कि परिवार के बयानों के आधार पर नशा तस्करों पर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में उन्होंने परिजनों से भी बात की है और उन्हें आश्वस्त किया है कि जिन लोगों के नाम दिए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें-अंबाला पुलिस ने नशा तस्कर को 3 लाख की स्मैक सहित किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.