सिरसा में 4 चार दिन बाद भी फंसा पेंच, जानिए किसका होगा जिला परिषद चेयरमैन

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 12:42 PM IST

Who will be the Zilla Parishad chairman in Sirsa inld-and-aap-alliance or bjp

सिरसा जिला परिषद में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने के कारण यहां चेयरमैनशिप (Zilla Parishad chairman in Sirsa) की लड़ाई दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है. इनेलो ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के समर्थन से चेयरमैन बनाने का दावा किया था, हालांकि इनेलो के इस दावे पर आम आदमी पार्टी ने प्रश्नचिह्न लगा दिया है.

सिरसा: जिला परिषद चुनावों के परिणाम आए 4 दिन हो चुके हैं लेकिन चेयरमैन (Zilla Parishad chairman in Sirsa) किस पार्टी का होगा इस पर पेच अभी भी फंसा हुआ है. इनेलो महासचिव के आम आदमी पार्टी के सहयोग से अपना चेयरमैन बनाने के दावे की आप पार्टी ने हवा निकाल दी है. आप नेता किसी भी सूरत में इनेलो को समर्थन देने से इनकार कर रहे हैं, वहीं बीजेपी (BJP) ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं. सिरसा जिला परिषद में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने के कारण यहां चेयरमैनशिप की लड़ाई दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है. सिरसा के चेयरमैन पद को लेकर सियासी दांव-पेच शुरू हो गए हैं, चेयरमैन किसका होगा, इसकी तस्वीर साफ होने में अभी कुछ दिन और लग सकते हैं.

जिला परिषद चुनावों के परिणाम आए आज चार दिन हो चुके हैं। सिरसा में किसी भी दल को जिला परिषद में पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. बहुमत का जादुई आकड़ा जुटाने का सभी राजनीतिक दल दावे कर रहे हैं. आप को बता दें कि सिरसा जिला परिषद में कुल 24 वार्ड हैं, जिनमें से 10 वार्डों में इनेलो के पार्षद विजयी हुए हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के भी 6 पार्षद विजयी हुए हैं. भाजपा समर्थित तीन, कांग्रेस समर्थित 2, जेजेपी समर्थित 1 और दो निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुई है.

जिला परिषद में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, यानि किसी दल के पास 13 पार्षद नहीं हैं. इनेलो सबसे ज्यादा 10 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. इनेलो के विधायक अभय सिंह चौटाला ने दावा किया था कि जिला परिषद चेयरमैन उनकी पार्टी से होगा. इसके लिए वे वे आम आदमी पार्टी का समर्थन (inld and aap alliance in haryana) ले सकते हैं. यदि ऐसा संभव नहीं हुआ तो दूसरे विकल्पों पर भी विचार किया जा सकता है. इनेलो के इस दावे पर आम आदमी पार्टी ने प्रश्नचिह्न लगा दिया है. इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला ने चुनाव परिणाम आने के बाद दावा किया था कि जिला परिषद का चेयरमैन इनेलो का होगा.

पढ़ें: बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का बड़ा बयान, पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव में किसान आंदोलन व क्रॉस वोटिंग से हुआ नुकसान

उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी से जीत कर आए उम्मीदवारों से उनका पुराना रिश्ता है. पार्टी का सिंबल हर किसी को नहीं दिया जा सकता था. हालांकि जिस दिन भी चेयरमैन पद का चुनाव होगा, ज्यादातर लोग उनके साथ खड़े मिलेंगे. वहीं जिला परिषद चेयरमैन को लेकर कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि बहुमत किसी दल के पास नहीं है. ज्यादातर निर्देलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है. उन्होंने अभय चौटाला के इनेलो का जिला परिषद चेयरमैन (Zilla Parishad chairman in Sirsa) बनने के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चेयरमैन हमारा बनता है या उनका यह तो जिला परिषद सदस्य तय करेंगे.

पढ़ें: सिरसा जिला परिषद चेयरमैन चुनाव: इनेलो ने शुरू की गठजोड़ की राजनीति, अभय चौटाला को 'आप' से समर्थन की उम्मीद

आम आदमी पार्टी चाहती है चेयरमैन पद: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता अनिल कुमार चंदेल ने कहा है कि वे किसी भी सूरत में इनेलो को (inld and aap alliance) समर्थन नहीं देंगे. जनता ने उनके 6 पार्षद बनाए हैं, इसलिए वे खुद सिरसा की छोटी सरकार का गठन करेंगे. उन्होंने कहा कि निर्दलीय उम्मीदवारों सहित अन्य पार्टियों के समर्थित पार्षद उनके समपर्क में हैं. जल्द ही आम आदमी पार्टी जिला परिषद का गठन करेगी. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर कल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने निर्वाचित हुए 6 पार्षदों से मुलाकात कर उन्हें बधाई भी दी है. इस दौरान उन्होंने आगामी रणनीति को लेकर चर्चा भी की है.

Last Updated :Dec 2, 2022, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.