रणबीर गंगवा पर नैना का तंज, 'खिस्यानी बिल्ली खंभा नोचे'.
Updated on: Mar 24, 2019, 7:36 PM IST

रणबीर गंगवा पर नैना का तंज, 'खिस्यानी बिल्ली खंभा नोचे'.
Updated on: Mar 24, 2019, 7:36 PM IST
लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर नैना चौटाला ने कहा की ये कमेटी को तय करना है कि मुझे चुनाव लड़वाना है या नहीं. किसी दल के साथ गठबंधन करने के सवाल पर नैना चौटाला ने कहा की विचारधारा किसी के साथ मिलती हो तो गठबंधन कर लेना चाहिए.
सिरसा: इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से अलग हुए 5 विधायकों को डिसक्वालिफाई करने के लिए स्पीकर को लिखे गए पत्र पर जेजेपी समर्थित विधायक नैना चौटाला ने बड़ा दिया है. नैना ने कहा कि 'सब कुछ स्पीकर को तय करना है, उन्हें जो ठीक लगेगा वो करेंगे, न मैं कुछ कर सकती हूं न अभय चौटाला कुछ कर सकते हैं'.
आपको बता दें कि नैना चौटाला आज सिरसा के गांव बड़ागुड़ा में आयोजित हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत कर रही थी.मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए नैना चौटाला ने कहा कि जब दुष्यंत चौटाला को पार्टी से निकाला गया था, तब लेटर लिख देना चाहिए था, इतनी देरी क्यों की गई.
वहीं खुद लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर नैना चौटाला ने कहा की ये कमेटी को तय करना है कि मुझे चुनाव लड़वाना है या नहीं. किसी दल के साथ गठबंधन करने के सवाल पर नैना चौटाला ने कहा की विचारधारा किसी के साथ मिलती हो तो गठबंधन कर लेना चाहिए. वहीं रणबीर गंगवा द्वारा दुष्यंत चौटाला को अधिक महत्वकांक्षी कहे जाने के सवाल पर नैना चौटाला ने कहा कि 'खिस्यानी बिल्ली खंभा नोचे'.
नैना ने कहा की इनेलो को उन्होंने छोड़ दिया है, वो चौटाला साहब पर तो कोई बात कह नहीं सकते, क्योंकि उन्होंने गंगवा को एमएलए बनाया था, राजयसभा भी भेजा था. नैना ने कहा कि हमें इस बात का अच्छी तरह से पता है कि सारा ठीकरा तो गंगवा दुष्यंत पर ही फोड़ेंगे.
