अभय चौटाला की यात्रा पर दुष्यंत चौटाला का निशाना, बोले- सिर्फ कहना आसान है

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 8:47 PM IST

dushyant chautala on abhay chautala

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में लोगों को जननायक जनता पार्टी के 5वें स्थापना दिवस (jannayak janata party foundation day) का न्योता दिया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी ड्यूटी तय की.

सिरसा: शुक्रवार को हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सिरसा में लोगों को जननायक जनता पार्टी के 5वें स्थापना दिवस (jannayak janata party foundation day) का न्योता दिया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी ड्यूटी तय की. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कार्यकर्ताओं में इस बार पूरा जोश देखने को मिल रहा है. जिसे देख कर लग रहा है कि भिवानी की धरती पर इस बार जेजेपी एक नया रिकॉर्ड कायम करेगी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिरसा में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. इसपर दुष्यंत चौटाला ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि सिरसा में एक और जहां मेडिकल कॉलेज बनने से मेडिकल सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. वहीं मेडिकल शिक्षा के लिए भी युवाओं को फायदा होगा. इनेलो नेता अभय चौटाला आने वाले दिनों में यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. इस मामले पर दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala on abhay chautala) ने कहा कि यात्रा करना इतना आसान नहीं है. सिर्फ कह देना आसान है.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो यात्रा की तारीख निश्चित कर चलना शुरू करें. दुष्यंत ने कहा कि वो तो हमेशा उन्हें नॉन सीरियस पॉलिटिशयन मानते हैं. उन्होंने कहा कि अजय चौटाला ने 670 किलोमीटर की यात्रा की थी. यदि अभय चौटाला सीरयस पॉलिटिशयन हैं तो वे उससे आधी भी यात्रा करके दिखा दें. दुष्यंत चौटाला ने राहुल गांधी की पैदल यात्रा पर कहा कि मैं तो राहुल गांधी की दाद देता हूं कि पिछले डेढ़ महीने से देश में पैदल चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जेएनयू में जाति विरोधी नारों का मामला: गृहमंत्री विज बोले- देश तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

चंडीगढ़ पर चल रहे विवाद पर दुष्यंत चौटाला (haryana deputy chief minister dushyant chautala) ने कहा कि जब तक एसवाईएल और अन्य मुद्दों का हल नहीं हो जाता, तब तक चंडीगढ़ पर दोनों का हक़ है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ अभी हमारी भी राजधानी है और उसपर हमारा भी हक़ है. जब तक हमें हमारा पूरा हक़ नहीं मिलेगा. तो हम वैकल्पिक व्यवस्था मांगेगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.