सिरसा शहर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस एक्टिव, समस्याओं का हल नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री का काले झंडे दिखा करेंगे विरोध

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 10:39 AM IST

Haryana Congress protest Against cm Manohar lal

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 18 सितंबर को सिरसा का दौरा करेंगे. लेकिन शहर में अव्यवस्थाओं के मुद्दे को लेकर कांग्रेस उनके इस दौर पर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन (Haryana Congress protest Against cm Manohar lal) की तैयारी कर रही है.

सिरसाः हरियाणा के सिरसा में पिछले कई दिनों से आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना (problems in sirsa) करना पड़ रहा है. शहर में टूटी हुई सडकें, बंद स्ट्रीट लाइटें, चरमराई सीवरेज व्यवस्था और आवरा पशुओं से लोग परेशान हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने अब भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगर जल्द ही शहर की समस्यओं का हल नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सिरसा दौरे (Haryana Congress protest Against cm Manohar lal) पर विरोध किया जाएगा.

कांग्रेस नेताओं ने जिला उपायुक्त को समस्याओं के समाधान के लिये मुलाकात (sirsa congress leader meet DC) कर मांगपत्र सौंपा. कांग्रेस के डेलीगेशन ने डीसी को शहर की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया. कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा ने कहा कि शहर में 6-6 महीने से सड़के टूटी पड़ी हैं और स्ट्रीट लाईटें खराब है. जिसके कारण शहरवासियों को दिक्कतें आ रही हैं. उपायुक्त ने 2 दिन तक सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है.

अगर इसके बावजूद शहर की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 18 सितंबर को सिरसा दौरे पर आ रहे सीएम मनोहर लाल (Cm Manohal lal visit sirsa) का विरोध किया जाएगा. कांग्रेस नेता ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के चलते शहर बदहाल हो रहा है. कोई भी इसकी सुध लेना वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि शहर में अधिकतर जगहों पर सड़कें खड्डे पड़े चुके हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सीवरेज व्यवस्था खराब होने के कारण भी लोगों को असुविधायें (problems in sirsa) हो रही हैं. पार्कों का भी बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि कुछ समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन ने कर दिया है. लेकिन कुछ समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है. अगर फिर भी समाधान नहीं होता है तो सिरसा दौरे पर आ रहे सीएम मनोहर लाल का विरोध किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बारिश में बेहाल हरियाणा का चौटाला गांव, डिप्टी पीएम, सीएम समेत बन चुके हैं 5 विधायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.