अजय चौटाला ने पिता ओपी चौटाला के बीजेपी-जेजेपी के रिश्ते वाले बयान पर किया पलटवार

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 6:57 PM IST

ajay chautala on op chautala

जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला (ajay chautala) ने अपने पिता और इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला (op chautala) के बीजेपी-जेजेपी के पति-पत्नी का रिश्ता वाले बयान पर पलटवार किया है.

सिरसा: जननायक जनता पार्टी के संरक्षक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला (ajay chautala) मंगलवार को सिरसा में बरनाला रोड स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मिले. अजय चौटाला द्वारा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना गया. पत्रकारों से बातचीत में अजय चौटाला ने बताया पार्टी ने फैसला किया कि ताऊ देवीलाल की 108वी जयंती को बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. सभी जिला मुख्यालयों पर जहां-जहां चौ. देवीलाल के स्टेच्यू बने हुए हैं वहां पुष्प अर्पित किए जाएंगे. सभी जगह से एकत्रित होकर लोगों द्वारा अपने नेता के जन्मदिवस को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा.

इस दौरान अजय चौटाला ने अपने पिता पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला द्वारा दिए गए बयानों पर पलटवार भी किया. अजय चौटाला ने ओमप्रकाश चौटाला के भाजपा-जजपा गठबंधन को पति-पत्नी का रिश्ता बताने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में जजपा सहयोगी है. सरकार के साथ जजपा मिलकर काम कर रही है, रिश्ते को कोई भी नाम दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले ओम प्रकाश चौटाला की इनेलो और भाजपा का गठबंधन था. उस समय इनेलो और भाजपा का क्या रिश्ता था.

सुनिए जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला का बयान

ये भी पढ़ें- खुलासा: लॉकडाउन में भी नहीं थमे हरियाणा के मंत्रियों की गाड़ी के पहिए, फूंक डाला लाखों का तेल

इनेलो भाजपा सरकार में ओमप्रकाश चौटाला भाजपा के साथ किस रिश्ते के साथ काम करते थे. अजय चौटाला ने इनेलो द्वारा 25 सितंबर को जींद में थर्ड फ्रंट के गठन करने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि थर्ड फ्रंट बनने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने इनेलो की जींद में होने वाली रैली पर भी संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि इनेलो की जींद रैली अगर 200 एकड़ में होती तो ऐतिहासिक होने का दावा सही होता, लेकिन इनेलो द्वारा जींद की मंडी में छोटे कार्यक्रम को बड़ी रैली करने का दावा किया जा रहा है.

इसके अलावा किसान आंदोलन पर बातचीत करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि बातचीत के जरिए ही किसान आंदोलन का समाधान होगा. सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने से किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा. अजय चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की जयंती को लेकर जजपा अभी प्रदेशभर में कार्यक्रम कर रही है. इसी कड़ी में हरियाणा के नूंह में 25 सितंबर को देवीलाल का सबसे बड़ा स्टेच्यू लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जजपा देवीलाल की 108वी जयंती को बड़े धूमधाम से मनाएगी.

ये भी पढ़ें- पंजाब कांग्रेस में उठापटक के बाद हरियाणा में हलचल! भूपेंद्र हुड्डा ने बुलाई विधायक दल की बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.