रोहतक में महिला से स्नेचिंग का मामला, महिला समेत दो गिरफ्तार
Published: May 19, 2023, 10:35 PM


रोहतक में महिला से स्नेचिंग का मामला, महिला समेत दो गिरफ्तार
Published: May 19, 2023, 10:35 PM
रोहतक पुलिस ने शुक्रवार स्नैचिंग वारदात में शामिल युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी युवक पर पहले से कई मामले दर्ज हैं.
रोहतक: हरियाणा के जिला रोहतक में पुलिस ने शुक्रवार को एक स्नेचर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. महिला से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात में शामिल एक युवक और एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है. जबकि महिला आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
रोहतक में धोबी मोहल्ला की रहने वाली महिला ने पुलिस को इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि 26 अप्रैल की रात करीब 9 बजे कसाई वाला चौक के से सामान लेकर पैदल जा रही थी. रास्ते में पीछे से एक बाइक पर सवार होकर युवक और महिला आए. बाइक के पीछे बैठी महिला ने पीड़िता के हाथ से फोन छीन लिया. जिसके बाद वो फरार हो गए. पुरानी सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में केस दर्ज किया गया था.
मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ सत्यपाल सिंह ने बताया कि पुलिस जांच टीम ने इस वारदात में शामिल रहे आरोपी खरकड़ा गांव निवासी पवन उर्फ काला और महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पवन उर्फ काला का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. उसके खिलाफ महम पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 341,34 और सिटी पुलिस स्टेशन रोहतक में भारतीय दंड संहिता की धारा 323,324, 34, 506 के तहत केस दर्ज है.
ये भी पढ़ें: पार्टनरशिप पर दुकान चला रही दो महिलाओं में झड़प, पीड़िता को दंपति ने मिलकर पीटा
काला आदतन अपराधी है. इसके अलावा आरोपी पर चोरी व स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं. वह अन्य वारदात मे गिरफ्तार होकर फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है. एसएचओ ने बताया कि रानी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जबकि काला को कोर्ट में पेश करने के बाद एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
