रोहतक रेंज के 4 जिलों को मिले 55 कंमाडो, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था पर रखेंगे नजर
Published: May 13, 2023, 1:42 PM


रोहतक रेंज के 4 जिलों को मिले 55 कंमाडो, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था पर रखेंगे नजर
Published: May 13, 2023, 1:42 PM
रोहतक रेंज के 4 जिलों में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए रोहतक आईजी की टीम में 55 कंमाडो (Rohtak police range got commandos) को शामिल किया गया है. यह आईजी के निर्देशन में काम करेंगे.
रोहतक: कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए रोहतक रेंज को विशेष रूप से प्रशिक्षित कमांडो फोर्स की दो प्लाटून मिली है. इन प्लाटून में 55 कमांडो हैं, जो कानून व्यवस्था संभालने में मदद करेंगे. इन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है. कमांडो फोर्स की दोनों प्लाटून रोहतक पहुंच गई है. रोहतक आईजी राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देशन में यह कंमाडो कानून व्यवस्था बनाए रखने का कार्य करेंगे.
विशेष रूप से प्रशिक्षित दोनों प्लाटून के कमांडो रोहतक रेंज के अंतर्गत चारों जिलों रोहतक, झज्जर, भिवानी व चरखी दादरी क्षेत्र में औचक सर्च अभियान, कॉमिंबग, नाकेबंदी अथवा चिन्हित स्थानों पर निगरानी रखने के साथ ही विशेष अभियानों में इनका उपयोग लिया जाएगा. रोहतक पुलिस लाइन पहुंचे कमांडो फोर्स के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.
पढ़ें : रोहतक पुलिस की हिमांशु भाऊ के ठिकानों पर दबिश, 640 पुलिसकर्मियों ने 50 ठिकानों पर किया सर्च
कमांडो के आने से रोहतक रेंज पुलिस को आपराधिक गतिविधियों व संगठित अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. वांछित अपराधियों की धरपकड़ में भी इन कंमाडो की मदद ली जाएगी. इस दौरान आईजी ने कहा कि असामाजिक, शरारती एवं आपराधिक तत्वों की गतिविधियों पर निगाह रखने तथा व्यवस्थाओं को शांतिपूर्वक बनाए रखने के लिए रोहतक में कमांडो फोर्स के जवानों को स्थानीय पुलिस के साथ चिन्हित स्थानों पर नाकाबंदी व गश्त पर तैनात किया जाएगा.
पढ़ें : भिवानी में पुलिस का विशेष सर्च अभियान, गैंगस्टर व उनके सहयोगियों के 37 ठिकानों पर दी दबिश
विशेष सर्च अथवा कॉम्बिंग अभियान या किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के अतिरिक्त कमांडो फोर्स के जवानों को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. कमांडो फोर्स के 55 जवानों की दो अलग-अलग प्लाटून बनाई गई हैं. दोनों प्लाटून की ड्यूटी के साप्ताहिक कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं. इनमें से एक प्लाटून जिला रोहतक में रहेगी, जबकि दूसरी प्लाटून रेंज के अलग-अलग जिलों में तैनात रहेगी. कमांडो फोर्स के जवानों की सुविधा को मध्य नजर रखते हुए उनके रहने की उचित व्यवस्था सहित खाना तथा साप्ताहिक विश्राम के बारे में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
