हरियाणा में खुलेआम पुलिस वाले सहित तीन लोगों पर दाग दी 30 गोलियां, एक की मौत

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 12:20 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 12:57 PM IST

rohtak firing three injured including haryana police personnel

रोहतक एक बार फिर गोलियों की आवाज से दहल उठा. महम विधानसभा क्षेत्र के सैमाण गांव में 3 लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग हुई. करीबन 30 राउंड फायर किए गए.

रोहतक: सैमाण गांव में बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने अपने घर में बैठे 3 युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें ससूराल आए हरियाणा पुलिस के जवान सहित तीन को गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान रोहित नामक युवक ने रोहतक पीजीआई में दम तोड़ दिया, जबकि हरियाणा पुलिस के जवान और एक अन्य का इलाज अभी चल रहा है.

बताया जा रहा है कि सैमाण गांव में बुधवार रात करीबन 30 गोलियों चली. घटना उस समय हुई जब सैमाण गांव का रहने वाला रोहित और संदीप गांव में अपनी ससुराल आए हुए हरियाणा पुलिस के जवान अनीश के साथ कमरे में बैठे हुए थे. उसी दौरान बाइकों पर सवार होकर युवक पहुंचे और दनादन गोलियां दाग दी.

rohtak firing three injured including haryana police personnel
मृतक रोहित की तस्वीर.

आपसी रंजिश का बताया जा रहा है मामला

बताया जा रहा है कि रोहित को लगभग 16 गोलियां लगी, जबकि संदीप व अनीश को भी कई कई गोलियां लगी. अनीश व रोहित को रोहतक पीजीआई लाया गया, जहां रोहित ने दम तोड़ दिया, जबकि संदीप का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि महम पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है, लेकिन फिलहाल मीडिया के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. मामला गांव की आपसी रंजिश का ही माना जा रहा है.

ये भी पढे़ं- हरियाणा में बेखौफ बदमाश! युवक को गोलियों से किया छलनी, सीसीटीवी वीडियो आया सामने

घायल अनीश ने बताया कि वो अपने ससूराल में संदीप व रोहित के पास घर में बैठा था. अचानक तीन बाइकों पर सवार होकर आए युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी. मुझे भी गोलियां लगी है. उसने बताया कि रोहित की उनके पड़ेस में रहने वालों के साथ पुरानी रंजिश थी. शायद उन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया है. अनीश ने बताया कि हमलावर एक बाइक को तो वहीं छोड़ कर फरार हो गए.

ये भी पढे़ं- रंजिश में कत्ल! हरियाणा में निजी स्कूल संचालक को गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट

Last Updated :Jun 17, 2021, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.