भाजपा द्वारा कांग्रेस भवन पर पत्थरबाजी का मुद्दा गरमाया, कांग्रेस ने FIR दर्ज न होने पर दी धरने की चेतावनी

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 5:06 PM IST

rohtak congress building stone pelting

रोहतक में भाजपा का कांग्रेस भवन पर पत्थरबाजी और पंजाब मुख्यमंत्री के बारे में अपशब्दों का मुद्दा (rohtak congress building bjp protest ) गरमाता जा रहा है. कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज न होने पर डीसी-एसपी ऑफिस पर धरने की चेतावनी दी है.

रोहतक: कांग्रेस भवन पर भाजपा द्वारा की गई पत्थरबाजी का मामला गरमा गया (rohtak congress building stone pelting) है. कांग्रेस ने शुक्रवार को इस मामले में आरोपी भाजपा नेताओं के खिलाफ आर्यनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी. बावजूद इसके बीजेपी नेताओं पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई. पुलिस के रवैये से नाराज अब कांग्रेस ने डीसी-एसपी ऑफिस पर धरने की चेतावनी दी है. इसके अलावा रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने भाजपा पर समाज को तोड़ने का आरोप लगाया है.

भाजपा के इस प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी व गाली गलौच के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार देर शाम को आर्य नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी (Rohtak Congress building stone pelting) थी. इसमें युवा भाजपा जिलाध्यक्ष नवीन ढुल, नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर राजू सहगल, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश भाटिया समेत 3 दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं का जिक्र करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई. युवा कांग्रेस ने इस शिकायत में साफ तौर पर पत्थरबाजी और पंजाब के मुख्यमंत्री के बारे में अपशब्दों का जिक्र किया था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को एक सीडी भी सौंपी थी. जिसमें बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई पत्थरबाजी और गाली-गलौच पुख्ता सबूत थे. इस पर आर्य नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया था.

ये भी पढ़ें-रोहतक: कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ दी शिकायत, एक दिन पहले कांग्रेस भवन के बाहर किया था प्रदर्शन


शनिवार दोपहर को कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेस से जुड़े हुए नेता व कार्यकर्ता एकजुट हुए और प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी बात रखी. युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मोनू शर्मा ने मांग की कि कांग्रेस भवन पर पत्थरबाजी करने वाले और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बारे में अपशब्द कहने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज हो. उन्होंने कहा कि भाजपा का काम समाज को बांटना है. जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान फरवरी 2016 में हुई हिंसा में भी भाजपा ने रोहतक को जलाने का काम किया था. शर्मा ने कहा कि अगर पुलिस ने आरोपी नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की तो डीसी-एसपी ऑफिस के बाहर धरना दिया जाएगा. बाद में रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा भी पहुंचे.

ये भी पढ़ें-रोहतक: 134 ए के तहत दाखिला नहीं देने पर निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने लघु सचिवालय में किया हंगामा

पत्रकारों से बातचीत में बतरा ने भाजपा को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी मुख्य तौर एसपीजी की होती है. राज्य सरकार तो सहयोग करती है. लेकिन भाजपा इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। प्रधानमंत्री की पंजाब के मुख्यमंत्री के बारे में टिप्पणी भी शोभा नहीं देती. वहीं रोहतक में जिस प्रकार भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी व पंजाब के मुख्यमंत्री के बारे में अपशब्द कहे, वह शर्मनाक घटना है. उन्होंने कहा कि भाजपा में छोटी मानसिकता के लोग हैं. इनका काम तोड़फोड़ करना और विभाजन की बात करना है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर भाजपा ने बृहस्पतिवार शाम को रोहतक में कांग्रेस भवन के सामने प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का पुतला फूंका गया था. प्रदर्शन के दौरान का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें भाजपा के युवा जिलाध्यक्ष नवीन ढुल कांग्रेस भवन पर लगे होर्डिंग पर पत्थर मारते हुए और गाली गलौच करते हुए नजर आ रहे हैं. जब यह प्रदर्शन हुआ तब कांग्रेस भवन के अंदर भी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.