रोहतक में डबल मर्डर: बदमाशों ने पिता और बेटी को घर में घुसकर मारी गोली

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 12:53 PM IST

double murder in rohtak

बुधवार को रोहतक में डबल मर्डर (double murder in rohtak) का मामला सामने आया. यहां बदमाशों ने घर में घुसकर बाप और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी.

रोहतक में डबल मर्डर: बदमाशों ने पिता और बेटी को घर में घुसकर मारी गोली

रोहतक: बुधवार को रोहतक से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई. यहां बोहर गांव रोहतक में बदमाशों ने पिता-पुत्री की गोली मारकर हत्या (father daughter murder in rohtak) कर दी. दोनों के शव घर में अलग-अलग पड़े मिले. दोनों के शव बुधवार की सुबह उनके घर में अलग-अलग जगह पर लहूलुहान अवस्था में मिले. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस रोहतक भिजवा दिया.

रोहतक के बोहर गांव (rohtak bohar village) का करीब 50 वर्षीय सुरेंद्र खेती बाड़ी का कार्य करता था. खबर है कि सुबह करीब 6 बजे वो भैंस को चारा डालने के लिए गया था. इस दौरान घर में घुसे बदमाशों ने उसे गोली मार दी. जिसके उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिर कमरे के अंदर बेड पर सो रही 13 वर्षीय बेटी निकिता को भी बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए. इस फायरिंग में पिता और बेटी दोनों की मौके पर मौत (double murder in rohtak) हो गई.

गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर आए, लेकिन तब तक बदमाश फरार चुके थे. बताया जा रहा है कि घर के अंदर सुरेंद्र का 6 साल का बेटा भी था, लेकिन वो अलग कमरे में था. इसलिए बदमाशों को उसके बारे में पता नहीं चला. सूचना मिलने पर अर्बन स्टेट पुलिस स्टेशन की टीम भी मौके पर पहुंची. एसएफएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. एसपी उदय सिंह मीना भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान पता चला कि मृतक सुरेंद्र सिंह का पत्नी से विवाद चल रहा था.

ये भी पढ़ें- हम यहां के दादा हैं, हमें मुफ्त में शराब दो- ये कहकर युवकों ने शराब के ठेके पर मचाया आतंक, जमकर की तोड़फोड़

इस वजह से वो मायके में रह रही है. दोनों का कोर्ट में तलाक का केस भी चला हुआ है. पुलिस के मुताबिक वो आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी की फुटेज खंगालने में लगी हुई है. ताकि हत्या आरोपियों के बारे में सुराग हाथ लग सके. अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. एसपी उदय सिंह के मुताबिक इस मामले में पुलिस की टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश में दबिश शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. एसीपी ने बताया कि फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.