रोहतक टिटौली गांव से एक महिला अपने घर से अचानक गायब हो गई बताया जा रहा है कि महिला अपने साथ घर से करीब 5 लाख रुपए नकद और जेवरात भी साथ में ले गई है जबकि एक साल की बेटी को घर पर ही छोड़ गई अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है मामले में लापता महिला के पति की शिकायत पर सदर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया गया है जानकारी अनुसार रोहतक जिले के टिटौली गांव निवासी पुनीत की शादी करीब 2 साल पहले झज्जर जिला के कसार गांव की खुशबू के साथ हुई थी दोनों की एक एक साल की बेटी भी है बीते शुक्रवार को पुनीत किसी काम से टिटौली चौक आया हुआ था तभी उसके पिता सुरेश ने मोबाइल फोन नंबर पर कॉल कर सूचना दी कि खुशबू काफी देर से घर पर नहीं है ये भी पढ़ें मामूली झगड़े में दो युवकों ने 16 वर्षीय किशोर को मारा चाकू गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीसूचना मिलते ही पुनीत घर पहुंचा जिसके बाद उसने खुशबू को आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश किया लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा वहीं खुशबू अपनी एक साल की बेटी घर पर ही छोड़ गई इसके अलावा खुशबू घर से करीब 5 लाख रुपए नकद और जेवरात लेकर चली गई पुनीत ने झज्जर जिला के कसार गांव में ससुराल में भी पता किया लेकिन ससुरालवालों को भी इस बारे में कुछ पता नहीं था इसके बाद पुनीत ने पुलिस को सूचित किया और लिखित शिकायत दी सदर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में पति की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 346 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है जिला की सभी पुलिस चौकी और थाना सहित आसपास के सभी जिलों में सूचना भेज दी गई है