बस का चालान कटने पर RTA ऑफिस पहुंचकर केंद्रीय मंत्री के कथित समर्थक ने अधिकारी को धमकाया, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 5:58 PM IST

Private School Bawal Kasba Rewari

रेवाड़ी में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के नाम पर उनके एक कथित समर्थक के RTA अधिकारी को पर धमकाने का मामला (Threat to RTA officer in Rewari) सामने आया है. धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के नाम पर एक समर्थक ने RTA अधिकारी को धमकाने की कोशिश की. धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, कार्यकर्ता ने RTA ऑफिस जाकर अधिकारियों को मंत्री के नाम पर लताड़ लगाई है. जानकारी के मुताबिक बावल कस्बे में प्राइवेट स्कूल (Private School Bawal Kasba Rewari) चलाने वाले केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के समर्थक अरूण यादव के स्कूल की बस का बुधवार को चालान कर दिया गया. चालान होने पर अरूण यादव इस तरह गुस्से में आए कि सीधे RTA ऑफिस पहुंच गए और अधिकारियों पर खूब रौब झाड़ा. वायरल वीडियो में अरूण यादव अधिकारियों को धमकाते हुए दिखाई दिए.

रेवाड़ी में RTA अधिकारी को धमकी: (Threat to RTA officer in Rewari) समर्थक ने कहा कि उसने कई ट्रांसफर रुकवाए हैं. 22 साल में पहली बार चालान हुआ है और वह भी खाली बस का. इसी वीडियो में एक अधिकारी अपने साहब को फोन करके राव इन्द्रजीत सिंह का फोन आने की बात भी पूछ रहे हैं. उसके बाद अरूण यादव कहते दिखाई दिए कि वे उनसे फोन पर बात करना चाहते थे. दरअसल, अरूण यादव के स्कूल की बस का चालान मापदंड पूरे नहीं होने की वजह से हुआ था. चालान बावल में SDM और RTA की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए किया था. बस में फायर सिलेंडर रिफिल नहीं था और फर्स्ट एड बॉक्स भी नहीं था, जिसकी वजह से बस का चालान किया गया.

बस का चालान कटने पर RTA ऑफिस पहुंचकर केंद्रीय मंत्री के कथित समर्थक ने अधिकारी को धमकाया, वीडियो वायरल
दूसरी तरफ स्कूल संचालक और राव इन्द्रजीत सिंह समर्थक (Supporter of Union Minister Rao Inderjit threatens) अरूण यादव ने वायरल वीडियो को लेकर कहा कि उनकी बस के इंजन में प्रॉब्लम थी. ड्राइवर इंजन का काम कराने के बाद वापस लौट रहा था. इंजन के काम में 70 हजार रुपए लगाए हैं. बस में स्कूल का कोई बच्चा भी नहीं था. अगर बच्चा होता तो भी गलती हो सकती थी. हालांकि बस में फायर सिलेंडर रिफिल नहीं मिला और फर्स्ट एड बॉक्स नहीं था, जिसकी वजह से चालान किया गया. समर्थक ने राव इन्द्रजीत सिंह से नहीं बल्कि उनके PA से बात कराने को कह रहे थे. जल्दबाजी में उनकी जुबां से राव इन्द्रजीत सिंह का नाम निकल गया. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं खुद स्टाफ से भी माफी मांग चुका हूं.

ये भी पढ़ें- Rewari Doctor Viral Audio: डॉक्टर ने राव इंद्रजीत के नाम पर दी दवा विक्रेता को धमकी, केंद्रीय मंत्री ने की SP को शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.