Rewari Chain Snatching: रेवाड़ी में टीचर के गले से चेन स्नेचिंग, बदमाशों ने 1 तोला चेन समेत लॉकेट पर भी किया हाथ साफ

Rewari Chain Snatching: रेवाड़ी में टीचर के गले से चेन स्नेचिंग, बदमाशों ने 1 तोला चेन समेत लॉकेट पर भी किया हाथ साफ
Rewari Chain Snatching: रेवाड़ी में मेला देखने गई निजी स्कूल की टीचर के गले से चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वारदात के समय उसे पता नहीं चला, लेकिन जब वो भीड़ से बाहर आई तो उसके गले से चेन गायब थी.
रेवाड़ी: हरियाणा के जिला रेवाड़ी के मॉडल टाउन में एक महिला के गले से चेन स्नेचिंग की गई. बताया जा रहा है कि निजी स्कूल की टीचर बाल भवन में चल रहे मेले को देखने के लिए परिवार के साथ गई थी. भीड़ से निकलकर जब महिला बाहर आई तो गले में चेन नहीं थी. चेन के साथ सोने का लॉकेट भी था. मॉडल टाउन थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि रेवाड़ी शहर के मोहल्ला भजन का बाग में रहने वाली एक प्राइवेट स्कूल की टीचर सुषमा अग्रवाल अपने परिवार के साथ अग्रवाल समाज की तरफ से बाल भवन में लगाया गया मेला देखने पहुंची थी. पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि उसके गले में एक तोला सोने की चेन और उसमें आधा तोला सोने का लॉकेट था. भारी भीड़ के चलते उसके गले से किसी ने सोने की चेन और लॉकेट तोड़ लिया.
वारदात के समय महिला को कुछ पता नहीं चला. लेकिन जब वह मेला देखकर वापस अपने घर चलने लगी. तो उसे सोने की चेन गायब होने का पता चला. आनन-फानन में उसने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिवार के सदस्यों ने तुरंत फोन कर पुलिस को मौके पर बुलाया. लेकिन कहीं भी चोरों का सुराग नहीं लगा.
मॉडल टाउन थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया है कि सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला से जानकारी ली. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोरों का भी जल्दी पता लगाया जाएगा.
