रेवाड़ी में केशव हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार, स्ट्रेचर पर शव रखकर हुए थे फरार

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 9:34 AM IST

Updated : Nov 13, 2022, 10:58 AM IST

Murder In Rewari

रेवाड़ी पुलिस ने 24 साल के केशव की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने केशव की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि उसकी जेब में पैसे नहीं मिले. आरोपी नशे में धुत थे और लाश को अस्पताल के स्ट्रेचर पर रखकर भाग निकले.

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में दो दिन पहले हुए केशव हत्याकांड (Keshav Murder Case Rewari) की गुत्थी सुलझ गई हैं. सीआईए रेवाड़ी की टीम ने हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. केशव की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि उसकी जेब में पैसे नहीं मिले. आरोपी नशे में धुत थे और लाश को अस्पताल के स्ट्रेचर पर रखकर भाग निकले.

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव कहाड़ी का रहने वाला केशव (24) की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. 10 नवंबर की रात वह घर से अचानक लापता हो गया. परिजनों ने उसकी तलाश भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. अगले दिन उसका शव डहीना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर स्ट्रेचर पर पड़ा मिला था. उसके शरीर पर चोट के काफी निशान भी मिले थे साथ ही उसे उल्टे कपड़े पहराये हुए थे. खोल थाना पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए रेवाड़ी को भी कमान सौंपी गई थी. अब सीआईए ने हत्याकांड में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

औलांत गांव की बणी में नशा कर रहे थे आरोपी- सीआईए द्वारा की गई शुरुआती पूछताछ में पता चला कि हत्याकांड में शामिल आरोपी कंवाली गांव के रहने वाले राहुल उर्फ बच्ची, आशीष और जैनाबाद निवासी दीपक तीनों गांव औलांत की बणी में नशा कर रहे थे. इसी दौरान केशव वहां आकर बैठ गया. उसके पास पैसे होने की आशंका के बीत आरोपियों ने उसके कपड़े उतरवाकर उसकी तलाशी लेनी शुरू कर दी लेकिन केशव के पास एक भी पैसे नहीं मिले. उसके बाद आरोपी केशव से पूछताछ करने लगे, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया. बाद में आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. मार-पिटाई की वजह से केशव वही पर अचेत होकर जमीन पर गिर गया. उसके बाद घबराएं आरोपी उसे डहीना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, लेकिन यहां इलाज कराने की बजाए उसे स्ट्रेचर पर ही पटकर फरार हो गए (Murder In Rewari) थे.

Last Updated :Nov 13, 2022, 10:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.