नारनौल जेल के जेलर और डिप्टी जेलर समेत चार के खिलाफ रिश्वत का नया मामला दर्ज, एडवोकेट ने दी कंप्लेन

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 9:00 AM IST

Updated : Jan 13, 2022, 9:47 AM IST

Case Against Narnaul Naseebpur Jail Superintendent

हरियाणा के नारनौल की नसीबपुर जेल में बंद कैदियों को परेशान करके उनसे मोटी रकम वसूलने का खेल चल रहा (Narnaul NASEEBPUR JAIL ) है. इसमें जेल वाॅर्डर से लेकर बड़े अधिकारी तक शामिल बताए जा रहे हैं.

रेवाड़ी: हरियाणा के नारनौल जिला जेल में बंदियों को परेशान कर उनसे मोटी रकम वसूलने का एक नया मामला सामने आया (Case Against Narnaul Naseebpur Jail Superintendent) है. फरीदाबाद के रहने वाले एक वकील ने सिटी थाने में नारनौल जेल के डिप्टी जेल सुपरिटेडेंट और सुपरिटेडेंट के खिलाफ केस दर्ज कराया है.पुलिस ने जेल सुप्रिडेंट अनिल जांगड़ा, डिप्टी सुपरिडेंट कुलदीप हुड्डा और दो हवलदार गजे सिंह और वजीर पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

फरीदाबाद के रहने वाले एक एडवोकेट जोगिंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका सगा छोटा भाई योगेश 15 मार्च 2020 से जेल में बंद है. अब पांच जनवरी को जब वह छोटे भाई योगेश से नसीबपुर जेल में मिलने गया था. वहां छोटे भाई ने बताया कि दो-तीन माह से जेल में तैनात हवलदार गजेसिंह, हवलदार वजीर, सुपरीडेंट जेल अनिल कुमार और डिप्टी सुपरीडेंट जेल कुलदीप हुड्डा का नाम लेकर एक लाख मंथली की डिमांड कर रहे हैं.

बता दें कि नारनौल की नसीबपुर जेल के सुप्रिटेंडेंट अनिल जांगड़ा, डिप्टी सुपरिडेंट कुलदीप हुड्डा पर पहले से ही जेल में बंद कैदियों से पैसे लेने का आरोप चल रहे है. यह मामला दिसंबर 2021 में सामने आया था. नसीबपुर जेल परिसर में रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम में जेल वार्डन राजन को पकड़ा था. इसके बाद इस मामले में कई खुलासे हुए. अब जेल में बंद सजा काट रहे कैदी संदीप सिघिया से एक लाख की मंथली मांगने का आरोप जेल सुपरिडेंट अनिल जांगड़ा और डिप्टी सुपरिडेंट कुलदीप हुड्डा पर भी लगे हैं. अभी इन दोनों अधिकारियों की अग्रिम जमानत याचिका हाई कोर्ट में पेंडिंग है. इस पर 14 जनवरी को सुनवाई होनी है.

क्या है मामला: बता दें कि, नारनौल की नसीबपुर जेल (Nassebpur Jail Narnaul) और रेवाड़ी दोनों जेल में अपराधियों से पैसा लेने का खेल काफी पुराना चल रहा (Narnaul Jail Bribe Case) है, जिसकी जानकारी विजिलेंस ब्यूरो को काफी पहले से मिली हुई थी. इसी जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए 9 दिसंबर को विजिलेंस गुरुग्राम यूनिट ने नारनौल जेल में रेड की थी. उस वक्त जेल वार्डन राजन को एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था. रिश्वत की रकम हरियाणा-राजस्थान के नामी गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर के खास गुर्गे के भाई से ली गई थी.

उस वक्त जेल के अन्य वार्डन गजे सिंह का नाम भी सामने आया था. विजिलेंस टीम ने गजे सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया था. दोनों से सख्ती से हुई पूछताछ के बाद नारनौल जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट कुलदीप हुड्डा और नारनौल जेल का अतिरिक्त कामकाज देख रहे रेवाड़ी जेल सुपरिटेंडेंट अनिल कुमार का नाम भी सामने आया. विजिलेंस टीम ने 7-पीसी एक्ट के तहत दर्ज की गई एफआईआर में जेल वार्डन राजन और गजे सिंह के अलावा नारनौल जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट कुलदीप हुड्डा को नामजद किया है.

ये भी पढ़ें-नारनौल जेल रिश्वत मामला: जेलर और डिप्टी जेलर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, विजिलेंस इंस्पेक्टर सस्पेंड

विवादित रहा जेल सुपरिटेंडेंट का सफर: नारनौल की नसीबपुर के जेल सुपरिटेंडेंट अनिल कुमार जांगड़ा (Rewari Jail Superintendent Anil Kumar) के पास रेवाड़ी जेल का भी अतिरिक्त चार्ज है. सुपरिटेंडेंट की जहां भी पोस्टिंग रही उनके साथ विवाद जुड़ते रहे. ये वही अनिल कुमार हैं, जिनका नाम एसआरएस ग्रुप के जिंदल से कथित तौर पर जेल में उगाही करने में जुड़ा था. बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में हुई करोड़ों रुपए की चोरी के आरोपी डॉ. सचिन्द्र जैन उर्फ नवल के साथ भी अनिल कुमार से अच्छे संबंध हैं. अनिल कुमार का नाम गुरुग्राम के छैलू हत्याकांड में भी उछला था, बकायदा उस समय नार्को टेस्ट भी हुआ था. अनिल कुमार के खिलाफ फरीदाबाद में दुष्कर्म के आरोप की जांच भी लंबित बताई जा रही है. आरोप जेल में बंद एक महिला बंदी ने लगाए थे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated :Jan 13, 2022, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.