Murder in Rewari: रेवाड़ी में नशा देकर युवक की पीट-पीटकर हत्या, घर के चौबारे में मिली लाश

Murder in Rewari: रेवाड़ी में नशा देकर युवक की पीट-पीटकर हत्या, घर के चौबारे में मिली लाश
रेवाड़ी में नशा देकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक नीरज की मां ने उसके 3 दोस्तों पर अधिक नशा देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की मां की शिकायत पर डहीना पुलिस चौकी ने मामला दर्ज कर लिया है. वारदात के बाद से आरीप फरार हैं. (Murder in Rewari) (Murder of a young man in Rewari)
रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव कंवाली में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक के नाक और मुंह से खून निकल रहा था. मृतक की मां ने उसके 3 दोस्तों पर नशा देकर बेटे की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
सोमवार की शाम सूचना मिली कि गांव कंवाली में चौबारे में एक युवक मृत हालत में मिला है. सूचना के बाद डहीना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक युवक की पहचान गांव कंवाली के रहने वाले 22 वर्षीय नीरज उर्फ बौणा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार नीरज नशा करने का आदी था. पुलिस को दी शिकायत में मंजू ने कहा है कि रविवार को नीरज के दोस्त प्रवीण, अजीत व महेश घर से बुला कर ले गए थे. रात को भी नीरज वापस घर पर नहीं लौटा. रात को चारों गांव के रहने वाले नफे सिंह राठी के चौबारे में थे. रात को तीनों दोस्तों ने नीरज का अधिक नशा दे दिया और उसके साथ मारपीट की.
रात में बेहोश होने के बाद तीनों उसे डहीना में एक डॉक्टर के पास लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. नीरज की मौत के बाद उसके तीनों दोस्त उसका शव वापस चौबारे में डाल कर फरार हो गए. सोमवार को मृतक के परिजन उसकी तलाश में चौबारे में पहुंचे तो उसका शव मिला. डहीना चौकी पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. डहीना चौकी पुलिस ने मृतक की मां मंजू देवी की शिकायत पर गांव कंवाली के रहने वाले प्रवीण, अजीत और महेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल तीनों आरोपी अभी फरार हैं. डहीना चौकी प्रभारी एएसआई भागीरथ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Murder in Faridabad: फरीदाबाद में कबाड़ी की हत्या, रात में दुकान में सोते समय उतारा मौत के घाट
