रेवाड़ी के माजरा गांव में बनेगा AIIMS, मेडिकल ऐजुकेशन रिसर्च टीम ने किया जमीन का निरीक्षण

author img

By

Published : May 18, 2021, 10:47 PM IST

medical education research team inspects the majra village land for aiims construction

रेवाड़ी के माजरा गांव में एम्स (AIIMS) का निर्माण प्रस्तावित है. इसी को लेकर मंगलवार को मेडिक ऐजुकेशन रिसर्च टीम ने जमीन का निरीक्षण किया. बता दें कि एम्य का निर्माण करीब-करीब 225 एकड़ में किया जाएगा.

रेवाड़ी: अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान के निर्माण को लेकर मंगलवार को मेडिकल ऐजुकेशन रिसर्च की टीम ने माजरा गांव में उस जमीन का निरीक्षण किया जहां पर एम्स निर्माण प्रस्तावित है. मेडिकल ऐजुकेशन रिसर्च टीम सदस्य संयुक्त निदेशक डॉ. राहुल चावला और एसडीओ राकेश शर्मा ने एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव के साथ बैठक कर कई पहलुओं पर चर्चा की.

इस अहम बैठक में बताया गया कि 225 एकड़ जमीन एम्स के निर्माण के लिए उपयुक्त है. इससे पहले संयुक्त निदेशक डॉ. राहुल चावला और एसडीओ राकेश शर्मा ने नायब तहसीलदार मनेठी निशा के साथ माजरा गांव की जमीन का अवलोकन किया.

ये भी पढ़ें- पानीपत: दो दिन पहले सीएम ने जिस कोविड अस्पताल का किया उद्घाटन, वहां जाना नहीं चाहते मरीज़

यहां ये भी बता दें कि बीती एक अक्टूबर को केन्द्रीय टीम में शामिल भारत सरकार में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में मेडिकल सुपरिटेंडेंट (एम्स, नई दिल्ली) डीके शर्मा, निदेशक पीएमएसएस नरेन्द्र कुमार ओज, सीनियर आर्किटेक्ट सीडीबी राजीव कनौजिया, एम्स रायबरेली एसई जीपी श्रीवास्तव ने एम्स निर्माण के लिए माजरा गांव की जमीन का अवलोकन किया था.

ये भी पढे़ं- कोरोना मरीजों को राहत, पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद घर बैठे मिल रहा ऑक्सीजन सिलेंडर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.