रेवाड़ी शहर की सबसे पुरानी मुक्ति हवेली की दीवार गिरने से 2 कार क्षतिग्रस्त, नोटिस के बावजूद हवेली में रह रहे 8 परिवार

रेवाड़ी शहर की सबसे पुरानी मुक्ति हवेली की दीवार गिरने से 2 कार क्षतिग्रस्त, नोटिस के बावजूद हवेली में रह रहे 8 परिवार
House collapsed in Rewari रेवाड़ी की सबसे पुरानी हवेली की दीवार गिरने से जोरदार धमाके के बाद आस-पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. दीवार गिरने से 2 कार और रेहड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. हैरानी की बात यह है कि रेवाड़ी नगर परिषद की ओर से खंडहर हवेली में रह रहे लोगों को नोटिस जारी किया जा चुका है बावजूद अभी 8 परिवार इसमें रह रहे हैं.
रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी शहर में पूरी तरह खंडहर हो चुकी मुक्ति हवेली की एक दीवारें देर रात को अचानक गिर गई. दीवार गिरने के बाद वहां खड़ी 2 कार और एक रेहड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. जिस वक्त दीवार गिरी उस वक्त वहां से एक बाइक चालक गुजर रहा था, गनीमत यह रही कि वह बाल-बाल बच गया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. दीवार गिरने के समय जोरदार धमाका हुआ, जिसके चलते आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. पुलिस की टीम भी फौरन मौके पर पहुंच गई.
नोटिस के बावजूद हवेली में रह रहे 8 परिवार: जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के इस हवेली में आठ परिवार रहते हैं. नगर परिषद ने इन परिवारों को नोटिस भी जारी किया है, लेकिन इस खंडहर हवेली का डर किसी को भी नहीं है. सर्कुलर रोड के बिल्कुल पास मोहल्ला मुक्तिवाड़ा है. बताया जा रहा कि यह हवेली 100 से भी ज्यादा साल पुरानी है. इसे मुक्ति हवेली के नाम से जाना जाता है. हवेली का ज्यादातर हिस्सा जर्जर हो चुका है, जिसके चलते आसपास के लोग पहले भी हवेली को गिराने की मांग कर चुके हैं. बुधवार, 15 नवंबर की देर शाम अचानक खंडहर हवेली का एक बड़ा हिस्सा मेन रोड की ओर आकर गिर गया. हवेली के पास में 2 पुरानी कार वैगनार और ऑल्टो के अलावा एक रेहड़ी खड़ी थी. ये तीनों मलबे में दबकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.
क्या कहते हैं प्रत्यक्षदर्शी?: मुक्ति हवेली के पास से घटना के समय गुजर रहे पंकज ने बताया कि अचानक हवेली का एक हिस्सा टूट कर गिरने से चारों तरफ धूल-धूल हो गई. दीवार गिरने के साथ ही अचानक धमाका हुआ. धमाके के कुछ देर बाद दिखा कि मलबे में 2 कार और एक रेहड़ी दबाकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत यह रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई.
स्थानीय लोगों का आरोप: स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद का ऐसे खंडहर भवन पर कोई भी ध्यान नहीं है. 22 अगस्त को रेवाड़ी शहर के भाड़ावास गेट का हिस्सा टूटकर एक बाइक सवार रिटायर्ड शिक्षक पर गिर गया था. मलबे में दबने से शिक्षक की मौत हो गई थी.
जर्जर भवन के संबंध में नगर परिषद की तरफ से लगातार कार्रवाई की जाती है और कुछ भवन को भी गिराया गया है जो कल रात की घटना के बारे में आज अधिकारियों को बुलाकर बात की जाएगी. अगर किसी अधिकारी के लापरवाही पाती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. - पूनम यादव, चेयरपर्सन, रेवाड़ी नगर परिषद
