रेवाड़ी में डबल मर्डर: शादीशुदा प्रेमिका की हत्या के बाद व्यक्ति ने खुद भी गोली मारकर दी जान
Updated on: Dec 7, 2022, 12:25 PM IST

रेवाड़ी में डबल मर्डर: शादीशुदा प्रेमिका की हत्या के बाद व्यक्ति ने खुद भी गोली मारकर दी जान
Updated on: Dec 7, 2022, 12:25 PM IST
रेवाड़ी में प्रेम प्रसंग का खौफनाक मामला सामने आया है, जिसमें प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका की गोली मारकर (Girlfriend Shot Dead in Rewari) हत्या कर दी. उसके बाद खुद को भी गोली मार ली, जिसमें उसकी मौत हो गई. इस घटना से इलाके के लोग सदमे में हैं.
रेवाड़ी: जिले में एक शख्स ने अपनी कथित प्रेमिका की गोली मारकर (Rewari man shot dead his girlfriend) हत्या कर दी. बताया जाता है कि इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी. यह व्यक्ति रिश्ते में महिला का नंदोई लगता था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बावल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग को कारण बता रही है. इस घटना से इलाके के लोग सदमे मे हैं.
जानकारी के अनुसार, नूंह जिले के जिम्नावत गांव निवासी जगदीश बाइक पर सवार होकर बुधवार सुबह रेवाड़ी जिले के दुल्हेड़ा गांव पहुंचा था. जहां उसने शीतल (32) नाम की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद जगदीश ने खुद को भी गोली मार ली जिसके बाद उसकी भी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि दोनों में प्रेम प्रसंग था. लोगों के मुताबिक मृतका शीतल 2 बच्चों की मां थी. जगदीश और उसके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके कारण यह पूरी घटना हुई. जगदीश रिश्ते में महिला का ननदोई लगता था. दुल्हेड़ा गांव में एक साथ दो लोगों की मौत के बाद पूरा गांव सदमें में है. बावल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पढ़ें: गुरुग्राम में ज्वेलर पर फायरिंग, लूट में कामयाब नहीं हुए तो आरोपियों मारी तीन गोली
