देवेंद्र बबली पर विधायक चिरंजीव का बयान, बोले- बबली का बर्ताव ठीक नहीं, उन्हें रखना चाहिए संयम

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 3:45 PM IST

Congress MLA Chiranjeev statement Devendra Babli

रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने देवेंद्र बबली और किसानों के बीच हुए बवाल को लेकर बयान दिया है. उन्होंने विधायक बबली को ही संयम रखने की सलाह दी है.

रेवाड़ी: विधायक चिरंजीव राव के 35 वें जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर(Blood Camp) का आयोजन किया गया. ये रक्तदान शिविर शहर के मॉडल टाउन में स्थित लायंस क्लब में लगाया गया था. इसके अलावा चिरंजीव राव ने पौधारोपण कर अपना जन्मदिन मनाया. वधायक के जन्मदिन के मौके पर उनके समर्थकों ने आस्था कुंज में लोगों को फल, मास्क और सेनेटाइजर भी बांटे.

पत्रकारों से बात करते हुए विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि लोगों को अपना जन्मदिन या कोई भी खुशी के मौके पर रक्तदान और पौधरोपण अवश्य करना चाहिए, क्योंकि आज इन दोनों ही चीजों की सबसे ज्यादा जरूरत है.

देवेंद्र बबली पर कांग्रेस विधायक का बयान, बोले- बबली का बर्ताव ठीक नहीं, उन्हें रखने चाहिए था संयम

ये भी पढ़ें: जेजेपी नेता देवेंद्र बबली के आवास का घेराव करने के आरोप में गिरफ्तार 27 किसानों को मिली जमानत

वहीं विधायक देवेंद्र बबली द्वारा किसानों से बदसलूकी वाले मामले पर उन्होंने कहा कि वैसे तो दोनों पक्षों को ही ऐसा नहीं करना चाहिए था लेकिन विधायक बबली एक जनता के जनप्रतिनिधि है, इसलिए उन्हें संयम से काम लेना चाहिए और लोगों के बीच जाकर ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.