जोहड़ में डूबने से दो बच्चों की मौत, क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ हादसा

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 8:14 PM IST

Updated : Sep 4, 2021, 9:19 AM IST

जौहड़ में डूबने से दो बच्चों की मौत

पानीपत के सैनिक कॉलोनी के डंपिंग ग्राउंड के पास क्रिकेट खेल रहे दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई. वही, परिजनों ने शव के पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया.

पानीपत: जिले के सैनिक कॉलोनी के में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब दो बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई. बच्चों को पानी में डूबता देख कॉलोनी वासियों ने बच्चों को बाहर निकाला. इस दौरान एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे बच्चे को अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई. हालांकि घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वही, परिजनों ने बच्चों के शव का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया है, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने परिजनों को समझाने की कोशिश कर रही है.

कॉलोनी वासियों का कहना है कि आज शाम बच्चे कॉलोनी के बीचों-बीच बने डंपिंग ग्राउंड के पास खेल रहे थे और वही एक विवादित प्लॉट में गहरा तालाब बना हुआ था, जहां बरसात का पानी इकट्ठा हो जाता है. वही बच्चों की खेलते वक्त बोल पानी में चली गई. जिसमें नीतिन 13 वर्षीय व नीरज का 10 वर्षीय गेंद को निकालने के लिए पानी की तरफ पहुंचे, इस दौरान एक बच्चे का पांव पानी में फिसल गया. जब दूसरा बच्चा बचाने की कोशिश करने लगा तो वह भी पानी में गिर गया, साथ खेल रहे दूसरे बच्चों ने भागकर कॉलोनी वासियों को घटना की सूचना दी.

जब तक कॉलोनी वासी घटना स्थल पर पहुंच पाते तो दोनों बच्चे पानी में डूब चुके थे. आनन-फानन में एक युवक ने तालाब में कूदकर बच्चों को बाहर निकाला, जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरा अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें : हरियाणा में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

कॉलोनी वासियों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ है इस विवादित प्लॉट पर पहले तो प्रशासन ने डंपिंग ग्राउंड बना दिया और बाकी बचे प्लॉट में बरसात का पानी इकट्ठा होकर एक बड़ा तालाब बन गया. जिस कारण से यह हादसा हुआ, बीते दिन भी यहां प्रशासनिक अधिकारी दौरा करके गए थे और इस खाली पड़े प्लॉट में मिट्टी डालने का काम पिछले कई महीनों से चल रहा है, कॉलोनी वासियों ने मिट्टी डालने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई थी पर आज ही है हादसा हो गया है जिसके चलते कॉलोनी वासियों में रोष है.

Last Updated :Sep 4, 2021, 9:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.