Panipat Road Accident: लेबर से भरा पिकअप पहिया निकलने से बीच सड़क पलटा, 18 मजदूर हुए घायल, 3 की हालत गंभीर

Panipat Road Accident: लेबर से भरा पिकअप पहिया निकलने से बीच सड़क पलटा, 18 मजदूर हुए घायल, 3 की हालत गंभीर
Panipat Road Accident: पानीपत में मंगलवार को तेज रफ्तार में पिकअप टायर निकलने से पलट गया. इस हादसे में 18 लोग घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.
पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के गांव आसन कलां के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क के बीचोबीच चल रही पिकअप गाड़ी का पहिया निकल गया और गाड़ी बीच सड़क पलट गई. इस हादसे में 18 लोग घायल हो गए. घटना के समय गाड़ी में करीब 25 मजदूर सवार थे. घायलो में 3 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. आस पास के लोग तुरंत घायलों को बचाने में जुट गए. सभी लोगों को किसी तरह सड़क किनारे सुरक्षित ले जाया गया और आनन-फानन में चोटिल हुए लोगों को तुरंत नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. फिलहाल सभी घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में दो दोस्तों की अज्ञात वाहन से कुचलने से मौत, पुलिस भर्ती के लिए सड़क किनारे कर रहे थे एक्सरसाइज
मिली जानकारी के अनुसार गांव आसन कलां के पास स्थित एक फैक्ट्री से नाइट ड्यूटी करके श्रमिक पानीपत शहर में अपने क्वार्टर की ओर लौट रहे थे. वो रोजाना की तरह पिकअप में सवार थे. बताया जा रहा है कि घटना के समय पिकअप में कुल 25 लोग थे. जब गाड़ी तेज रफ्तार में थी, तो रास्ते में अचानक गाड़ी का स्टड नट जॉइंट टूट गया तो ड्राइवर ने अचान ब्रेक लगा दिया.
ब्रेक लगाते ही पिकअप का टायर उसमें से निकल गया और गाड़ी से आगे निकल गया. एक पहिया निकलने से गाड़ी भी एक ओर पलट गई. गाड़ी में सवार 25 लोगों में से 18 लोगों को चोटें आई हैं. जिसमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि इन 3 में से एक की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. सभी घायल एक निजी अस्पताल में भर्ती है.
