पानीपत सरकारी अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने फार्मासिस्ट पर लगाए बदसलूकी के आरोप

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 5:35 PM IST

panipat civil hospital

पानीपत के सामान्य अस्पताल (panipat civil hospital) के मेडिकल स्टाफ की कार्यप्रणाली पर फिर सवाल उठे हैं. इस बार फार्मासिस्ट द्वारा बदसलूकी का मामला सामने आया है. फार्मासिस्ट पर अपने ही अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के साथ बदसलूकी करने के आरोप लगे हैं.

पानीपत: जिले का सामान्य अस्पताल (panipat civil hospital) स्टाफ अपनी कार्यप्रणाली के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है. आज फिर एक फार्मासिस्ट द्वारा अपने ही सामान्य अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मी के साथ दवा देने के नाम पर पहले बदतमीजी की गई और जब उसने विरोध किया तो कर्मचारी पर ही आरोप लगा दिए. दरअसल पानीपत सामान्य अस्पताल में चतुर्थ कर्मचारी संजय दवा लेने के लिए ओपीडी में बने मेडिकल स्टोर डॉक्टर द्वारा लिखित पर्ची लेकर दवा लेने के लिए कहा था, लेकिन फार्मासिस्ट ने उसे दवा देने से इंकार कर दिया और उसके साथ बदतमीजी की.

संजय ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को की है. जब इस बारे में अस्पताल की वरिष्ठ डॉ. सुमन से बात की तो उन्होंने भी कहा कि फार्मासिस्ट ने बदतमीजी की है, और जब उसने समझाने की कोशिश की तो उनके साथ भी उसने अच्छा व्यवहार नहीं किया. डॉ. सुमन ने कहा कि मैंने भी उसे समझाया था कि सरकार की दवा है और सबके लिए है, और जब तुम लोग अपने ही स्टाफ के साथ ऐसा कर रहे हो तो आम आदमी के साथ क्या करोगे.

ये भी पढ़ें- फरार आरोपी को छुड़ाने के आरोप में महिला गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया मामला

वहीं फार्मासिस्ट ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है. फार्मासिस्ट ने कहा कि संजय दवा लेने के लिए आए थे, लेकिन वो दवाई उपलब्ध नहीं थी. ये बात उन्हें बताई तो उन्होंने बदतमीजी की और उल्टे मुझ पर भी आरोप लगाए. इस मामले में अब शिकायत उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. जिस पर उच्च अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं यह समय ही बताएगा. बहरहाल ये पहला मामला नहीं है जब पानीपत सरकारी अस्पताल के मेडिकल स्टाफ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हों. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.