पानीपत में बदमाशों ने दो दुकानदारों को मारी गोली, CCTV में कैद वारदात

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 3:42 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 5:26 PM IST

panipat two shopkeeper shot

पानीपत में लूट के इरादे से आए बदमाशों ने दो दुकानदारों को गोली (panipat two shopkeeper shoot out) मार दी. दोनों घायलों को उपचार के लिए पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है.

पानीपत: जिले में बदमाश बेखौफ (panipat crime news) होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पानीपत जिले के समालखा उपमंडल में चुलकाना रोड से सामने आया है. जहां बीती रात बदमाश दो दुकानदारों को गोली (panipat two shopkeeper shot) मारकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए पानीपत के निजी हॉस्पिटल भिजवाया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है. पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच आगे बढ़ा रही है.

समालखा एसएचओ नरेंद्र कुमार ने बताया देर रात चुलकाना रोड पर गोली चलने की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस पहुंची तो बताया गया कि रिंकू और विनोद सिंगला नाम के दो दुकानदारों को बदमाशों ने गोली मारी है. बदमाश लूट के इरादे से दुकानदारों के पास आए थे. लूट की मंशा पूरी ना होने पर उन्होंने दुकानदारों पर फायर कर दिया और मौके से फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश पहले दुकान में आते दिखाई दी और फिर कुछ ही देर बाद उन्होंने दुकानदार पर गोलियां चला दी.

पानीपत में बदमाशों ने दो दुकानदारों को मारी गोली, CCTV में कैद वारदात

ये भी पढ़ें- हरियाणा: ईंट-पत्थरों से मार-मारकर युवक की हत्या, कातिल ने नहीं छोड़े कोई सुराग

आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि दो-तीन बदमाश आए थे. एक दुकानदार से कुछ रुपये लूटने के बाद जब उसने और रुपये नहीं दिए तो उसको गोली मारकर बदमाश दूसरे दुकानदार के पास पहुंचे. जब उसने भी कुछ देने से इंकार कर दिया तो उसको भी गोली मारकर फरार हो गए. इस वारदात को लेकर कस्बे के लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है बदमाश हाथ में पिस्तौल लहराते हुए कितने बेखौफ होकर लूटपाट कर रहे हैं.

Last Updated :Sep 17, 2021, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.