हरियाणा: डायल-112 पर फोन करके बोला- मैं आत्महत्या कर रहा हूं, पुलिस पहुंची तो हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 5:52 PM IST

panipat man suicide call

पानीपत में डायल 112 पर एक व्यक्ति ने फोन कर सुसाइड (panipat 112 suicide call) करने की बात कही. इस तरह का मामला सामने आते ही तुरंत पुलिस कॉल करने वाले व्यक्ति के पास पहुंची.

पानीपत: डायल 112 पर एक व्यक्ति ने फोन कहा कि मैं पुलिस की कार्यप्रणाली से तंग आकर आत्महत्या (panipat suicide call) करने जा रहा हूं. 112 पर आई इस कॉल के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए और युवक की तलाश शुरू की गई. ये मामला पानीपत की अंसल सिटी का है. यहां एक व्यक्ति ने दो मनचले युवकों से तंग आकर सुसाइड करने का प्लान बनाया.

व्यक्ति ने दो युवकों पर आरोप लगाया है कि वह युवक उसकी पत्नी पर गलत नियत रखते हैं और कई बार वह मुझ पर जानलेवा हमला भी करवा चुके हैं. पुलिस को शिकायत देने के बाद भी दोनों शरारती तत्व पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. युवक ने बताया कि आरोपियों का नाम गणेश और अभिषेक है जो उसे आत्महत्या करने को मजबूर कर रहे हैं. ये दोनों उसकी पत्नी को छेड़ने के लिए उनके घर के आसपास मंडराते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: 7 साल की बच्ची को दरिंदगी का शिकार बनाना चाहता था 28 वर्षीय पड़ोसी, ऐसे पकड़ा गया

युवक ने कहा कि इससे तंग आकर उसने आज डायल 112 पर फोन कर आत्महत्या करने की बात कही. व्यक्ति की कॉल पर डायल 112 की टीम व्यक्ति के पास पहुंची. ये हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग 1 घंटे तक रोड पर चला और उसके बाद पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति को आश्वासन देकर और समझा-बुझाकर घर वापस भेज दिया.

(जरूरी सूचना: हरियाणा में पुलिस सहायता के लिए 112 नंबर पर फोन करें)

Last Updated :Sep 14, 2021, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.