यमुना में डूब रहे यूपी के युवक को गोताखोरों ने बचाया, ...लेकिन इलाज के दौरान तोड़ा दम
Published: May 22, 2023, 2:48 PM

यमुना में डूब रहे यूपी के युवक को गोताखोरों ने बचाया, ...लेकिन इलाज के दौरान तोड़ा दम
Published: May 22, 2023, 2:48 PM
पानीपत के समालखा में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. दोस्तों के साथ नहाने गये एक युवक डूबने (Youth drowned in Yamuna River) लगा. लेकिन उसके दोस्तों के शोर मचाने के बाद मौके पर मौजूद गोताखोरों ने उसे किसी तरह निकाल लिया. वहीं, इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
पानीपत: गर्मी शुरू होते ही हरियाणा में नदी और नहरों में हादसों की खबरें आने लगती है. चेतावनी जारी करने के बावजूद इस तरह के हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला पानीपत जिले के समालखा से सामने आया है, जहां 5 दोस्त यमुना में नहाने गये थे. इनमें से एक युवक को तैरना नहीं आता था लेकिन सभी के साथ वो भी नदी में कूद गया. नहाते-नहाते पैर पिसलने से गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा.
लोगों के मुताबिक युवक को डूबता देख उसके साथ नहा रहे उसके दोस्त शोर मचाने लगे. गनीमत ये रही कि उस समय यमुना नदी के किनारे गोताखोर मौजूद थे. युवकों का शोर सुनकर गोताखोर तुरंत यमुना में कूदे और युवक को बाहर निकाल लिया. आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार डूबने वाला युवक उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का रहने वाला था. विनेश पानीपत की जिंदल एंटरप्राइजेज (Jindal Enterprises Panipat) में नौकरी करता था.
ये भी पढ़ें- सिरसा में 3 बच्चों की घग्गर नदी में डूबने से मौत, मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल
सोमवार को अपने चार दोस्तों के साथ विनेश समालखा में यमुना नदी में नहाने के लिए गया था. विनेश को तैरना नहीं आता था. नहाते-नहाते वो गहरे पानी में चला गया. मौके पर मौजूद गोताखोरों ने बड़ी मशक्कत के बाद उसकी जान बचाने में सफल रहे. गोताखोर राकेश सैनी ने बताया की आए दिन यमुना नदी में इस तरह के हादसे होते रहते हैं. प्रशासन लगातार नहर और नदियों में नहाने को लेकर चेतावनी जारी करता है. नदियों पर धारा 144 भी लगाई गई है. उसके बावजूद लोग अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- युवाओं में बढ़ रहा रील्स बनाने का क्रेज, वीडियो वायरल करने के लिए गहरी नदी में लगा रहे छलांग
