कोयले की कमी से हरियाणा पर बिजली संकट! थर्मल पावर प्लांट में बचा 4 से 5 दिन का बचा स्टॉक

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 4:05 PM IST

Thermal Power Plant Panipat

कोयले की कमी का असर अब हरियाणा (Coal Shortage In Haryana) पर भी देखने को मिल रहा है. खबर है कि थर्मल पावर प्लांट में मात्र 4 से 5 दिन का कोयला बचा है.

पानीपत: कोयले की कमी का असर अब हरियाणा (Coal Shortage In Haryana) पर भी देखने को मिल रहा है. खबर है कि पानीपत के थर्मल पावर प्लांट में अब 4 से 5 दिन का ही स्टॉक बचा है. जिले में पहले ही 8 में से 5 यूनिट डिस्पोज कर दी गई हैं, 1 यूनिट डिस्पोज होने का इंतजार कर रही है, जबकि दो यूनिट से बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. कार्यकारी अभियंता राजीव ने बताया कि बताया कि इस समय थर्मल में कोयले की पोजीशन ठीक है. हर रोज कोयले के 7 रैक आ रहे हैं.

उन्होंने बताया कि थर्मल (Thermal Power Plant Panipat) में कोयला पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. कोई दिक्कत नहीं आ रही है. राजीव ने बताया कि निरंतर 4 से 5 कोयले के रैक आते रहते हैं. उन्होंने बताया कि कोयले की उपलब्धता चीफ कार्यलय पंचकूला के जरिए करवाई जाती है. कार्यकारी अभियंता ने माना कि इस समय थर्मल में 4 से 5 दिन का कोयले का स्टॉक उपलब्ध है. राजीव ने यूनिट की जानकारी देते हुए बताया कि इस समय 2 यूनिट हैं. जिसमें बिजली का उत्पादन हो रहा है.

ये भी पढ़ें- power crisis : भारत में ब्लैकआउट का खतरा, पावर हाउस में क्यों कम पड़ गया कोयला ?

उन्होंने बताया कि थर्मल की पांच यूनिट डिस्पोज कर दी गई हैं. छठी यूनिट को डिस्पोज करने का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि जैसे ही चंडीगढ़ से छठी यूनिट को डिस्पोज करने की अनुमति मिल जाएगी तो उसे डिस्पोज कर दिया जाएगा. राजीव गुप्ता ने बताया कि 2 यूनिट से 250-250 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. उन्होंने माना कि इस वक्त कोयले की कमी तो है, लेकिन साथ में ये भी दावा किया कि इसकी वजह से कोई समस्या नहीं आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.