पंचकूला में सैलून मालिक से वसूली करते 1 आरोपी गिरफ्तार, थाने में झूठी शिकायत देकर कर रहा था ब्लैकमेल

author img

By

Published : Sep 4, 2022, 9:20 PM IST

Updated : Sep 4, 2022, 9:50 PM IST

illegal recovery accused arrested in Panchkula

पंचकूला में एक युवती ने सैलून मालिक की आपत्तिजनक फोटो ली और फिर अपने दो साथियों के साथ ब्लैकमेल (illegal recovery in Panchkula) करना शुरु कर दिया. युवती ने सैलून मालिक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवा कर सवा लाख रुपये की मांग की. पीड़ित ने मामले कि शिकायत पुलिस में दी और 1 आरोपी को 50 हजार रुपये लेते दबोच लिया.

पंचकूलाः हरियाणा के पंचकूला में सैलून मालिक से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. 3 आरोपी जिनमें एक लड़की भी शामिल है सैलून मालिक को ब्लैकमेल (Blackmailing in Panchkula) कर 1 लाख 25 हजार रुपये मांग रहे थे. सैलून मालिक ने इसकी शिकायत सेक्टर 5 थाना में की. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को 50 हजार रुपये लेते गिरफ्तार (illegal recovery accused arrested in Panchkula) किया है. आरोपी की साथी युवती अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आई है. आरोपी की पहचान मोहम्मद कामिल के रूप में हुई है. वहीं उसके दूसरे साथी मोहम्मद आमिर को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

पुलिस के अनुसार सैलून मालिक ने दी शिकायत में बताया है कि उनके पंचकूला, चंडीगढ़ व मोहाली में कई सैलून हैं. कुछ दिन पहले पंचकूला सैलून में एक युवती नौकरी के लिए उनके पास इंटरव्यू देने के लिए आई थी. शिकायतकर्ता ने जब उसका ट्रायल लिया तो युवती ने उनकी आपत्तिजनक फोटो खींच ली. महिला फिर सैलून मालिक को ब्लैकमेल करने लग गई. इसके बाद युवती ने महिला थाने में सैलून मालिक के खिलाफ शिकायत दी. आरोपी युवती के साथी मोहम्मद अकील ने शिकायतकर्ता को फोन किया और मामला सेटेलमेंट करवाने के बदले 1 लाख 25 हजार रुपये (illegal recovery in Panchkula ) मांगे.

सैलून मालिक ने इतनी रकम देने से मना कर दिया तो आरोपी 50 हजार रुपये में सेटेलमेंट के लिये मान गया. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिय टीम बनाई. देर शाम रुपये देने के लिए शिकायतकर्ता ने आरोपी को पंचकूला बुलाया. शिकायतकर्ता ने जैसे ही आरोपी को 50 हजार रुपये दिये तो पहले से तैयार पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस अब आरोपी की साथी युवती की तलाश कर रही. सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया की जल्द ही युवती को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Last Updated :Sep 4, 2022, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.