हरियाणा में इस जगह बनेगा मिल्खा सिंह के नाम पर पेराग्लाइडिंग क्लब

author img

By

Published : Jun 20, 2021, 8:05 PM IST

former Indian Sprinter Milkha Singh

पूर्व भारतीय धावक मिल्खा सिंह (former Indian Sprinter Milkha Singh) का 18 जून को निधन हो गया था. वो 91 साल के थे और कोविड-19 के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई के बाद विजेता के रूप में सामने आए थे. अब हरियाणा सरकार ने उनकी याद में पैराग्लाइडिंग क्लब खोलने का ऐलान किया है.

पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व भारतीय धावक मिल्खा सिंह (former Indian Sprinter Milkha Singh) की याद में पैराग्लाइडिंग क्लब (Paragliding club) खोलने की घोषणा की है. ये पैराग्लाइडिंग क्लब मोरनी हिल्स (morni hills) में खोला जाएगा, जहां रविवार से ही पैराग्लाइडिंग सहित दूसरे कई एडवेंचर स्पोर्ट्स को शुरू किया गया है.

ये भी पढ़िए: पंचतत्व में विलीन हुए मिल्खा सिंह, ये हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी 10 बड़ी कहानियां

बता दें कि 18 जून की देर रात पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन की वजह से महान धावक मिल्खा सिंह (milkha singh) का निधन हो गया था. उनके निधन के बाद से पूरे देश में शोक की लहर है. रविवार शाम को मिल्खा सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में कई राजनेताओं ने शिरकत की और मिल्खा सिंह के परिवार को सांत्वना दी.

ये भी पढ़िए: '70 साल की उम्र में भी रोजाना 8 घंटे गोल्फ खेलते थे मिल्खा सिंह, दौड़ में नौजवानों को देते थे टक्कर'

गौरतलब है कि मिल्खा सिंह को पिछले महीने कोरोना हुआ था. इसी हफ्ते बुधवार को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें कोविड वार्ड से जनरल आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था. फिर दोबारा गुरुवार की शाम को उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई. मिल्खा सिंह की हालत ज्यादा बिगड़ गई अस्पताल के डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं सके. उनके परिवार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मिल्खा सिंह ने शुक्रवार रात 11:30 पर आखिरी सांस ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.