प्रदेश में लंबे वक्त के बाद दोबारा स्कूल पहुंचे विद्यार्थी, साझा किए अपने अनुभव

author img

By

Published : Jul 16, 2021, 1:58 PM IST

students-reached-school-again-after-a-long-time

लंबे अंतराल हरियाणा में स्कूलों को भी खोल दिया, हालांकि अभी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं. स्कूलों में विद्यार्थियों को सम-विषम संख्या से बुलाया जा रहा है, दोबारा स्कूल लौटने पर विद्यार्थी भी खुश दिख रहे हैं.

पलवल/सोनीपत: हरियाणा सरकार ने एक बार फिर स्कूल खोलने की शुरुआत कर दी है, आज से हरियाणा में सभी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक कक्षाओं को शुरू कर दिया है, स्कूलों में कोविड 19 नियमों के तहत खोला जा रहा है. जिससे काफी लंबे समय बाद स्कूलों में फिर से रौनक लौटती दिख रही है.

सरकार में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही छात्र और छात्राओं को कक्षाओं में बिठाया गया. स्कूल में आने वाले छात्र और छात्राओं को स्कूल में आने से पहले परिजनों से अनुमति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है. वहीं सम-विषम संख्या से बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है.

प्रदेश में लंबे वक्त के बाद दोबारा स्कूल पहुंचे विद्यार्थी, देखिए वीडियो

9वीं से 12वीं तक के छात्र और छात्राओं को सम-विषम संख्या से बुलाया जा रहा है, दोबारा स्कूल लौटने पर विद्यार्थी भी खुश दिख रहे हैं. ऑफ लाइन पढ़ाई में दिक्कत आ रही थीं क्योंकि बच्चो को पढ़ाई में दिक्कत आ रही थीं, लेकिन अब बच्चों की पढ़ाई अच्छे से होंगी.

ये पढे़ं- हरियाणा मौसम अपडेट: दक्षिण हरियाणा में अभी जारी रहेगा गर्मी का सितम, जानिए पूरे प्रदेश में कब पहुंचेगा मानसून

वहीं पलवल में भी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे. जिले के राजकीय गर्ल्स स्कूल में 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक लगभग 600 सौ छात्राएं हैं. जिनमें से आज 180 के करीब छात्राएं स्कूल पहुंची है और ऑड-ईवन का पालन करते हुए बच्चों को स्कूलों में बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि उनको भी बहुत खुशी है कि वह बच्चों को प्रभावी ढंग से शिक्षा दे पाएंगे. क्योंकि ऑनलाइन से बच्चों को ज्यादा फायदा नहीं हो रहा था.

ये पढें- असुविधा: आज और कल बंद रहेंगी SBI की ये सेवाएं, बैंक ने दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.