पलवल में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, लापरवाही करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

पलवल में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, लापरवाही करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
हरियाणा में पंचायत चुनाव(Haryana panchayat elections) को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन का कहना है कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी. कानून तोड़ने वाले उपद्रवियों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.
पलवल: हरियाणा में पंचायत चुनाव (Haryana panchayat elections) को लेकर बैठकों का दौर लगातार जारी है. हर जिले में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने को लेकर पुलिस भी सख्त नजर आ रही है. ऐसे में पलवल के होडल थाना पुलिस द्वारा गांव भुलवाना में पंचायत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और गांव के मोजिज लोगों के साथ बैठक की.
पलवल में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections In Palwal) को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. ऐसे में अब प्रशासन की ओर से बैठकें लगातार की जा रही है. जिसमें होडल थाना प्रभारी छतरपाल सिंह ने भुलवाना गांव में गांव वालों के साथ बैठक की. बैठक में गांव वालों के साथ-साथ उम्मीदवार भी मौजूद रहे. थाना प्रभारी ने सभी लोगों से वोटिंग करने की अपील की और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने की भी अपील की.
उन्होने कहा कि पलवल पंचायत चुनाव के दौरान एसपी राजेश दुग्गल के मार्गदर्शन में सुरक्षा व्यवस्था के तमाम इंतजाम किए जाएंगे. किसी भी तरीके से शांति भंग नहीं होने दी जाएगी. साथ ही अगर कोई भी व्यक्ति किसी तरह की आपतिजनक सामग्री के साथ पकड़ा गया तो प्रशासन उससे सख्ती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से वोटिंग के बाद बूथों से हटने, शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कहा.
थाना प्रभारी ने सख्त शब्दों में कहा कि कोई भी उपद्रवी चुनाव के समय शराब, पैसा या किसी भी तरह का आपतिजनक सामान बांटते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि बैठक के दौरान सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण और पंच, सरपंच ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार मौजूद थे.
